बाजवा को झप्पी मारने वाले सिद्दू पर कैप्टन की 2 टूक
दलित व हिन्दू कोटे से 2 Deputy Chief Minister के चर्चे
चंडीगढ़। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह व नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कईं महीनों से चला आ रहा सत्ता का संघर्ष आखिर अंजाम तक पहुंच ही गया। कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनाव से ऐन पहले इस्तीफा देना पड़ा है। अब देखना होगा कि, Congress राज्य में Election से पहले नया सीएम किसे बनाती है। कैप्टन के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला सीएम कौन होगा यह सवाल सबके मन में है। रविवार सुबह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी का नाम सीएम पद के लिए उछला, लेकिन कुछ ही देर बाद खबर आई कि, उन्होने स्वास्थय खुद इस पद के लिए मना कर दिया है। अंबिका सोनी पंजाब में सिख चेहरे को देखना चाहती हैं। इस बीच आज होने वाली विधायक दल की बैठक रद्द हो गई है। कल पूर्व मुख्यमन्त्री हो चुके कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि, वह राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए बाजवा व इमरान से झप्पी मारने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम बनाने की किसी भी कोशिश का विरोध करेंगे। सीएम पद को लेकर दिल्ली में भी हलचल है। सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ में मुख्यमन्त्री पद के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम फाइनल होने के बाद दिल्ली में राहुल गांधी अपने घर से निकलकर सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। वहां पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है। इसके बाद राहुल गांधी फिर से अपने घर आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से बात की है और उनसे मिलने का समय मांगा है। बता दें कि, एक बार सीएम पद के नाम पर कांग्रेस आलाकमान की हरी झंडी मिल जाने के बाद रंधावा राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री को लेकर सुखजिंदर रंधावा का नाम पंजाब कांग्रेस ने फ़ाइनल किया है। इस नाम पर कांग्रेस आलाकमान से अधिकारिक घोषणा का इंतजार है। गौरतलब है कि, कांग्रेस के विधायकों के अनुसार आज ही सीएम का नाम फाइनल कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार 62 साल सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के डेरा बाबा नानक सीट से विधायक हैं तथा वर्तमान मे राज्य सरकार में सहकारिता व जेल विभाग के मंत्री है।
Comments
Post a Comment