संगड़ाह। हिमाचल के पहले Chief Minister का विधानसभा क्षेत्र रहे रेणुकाजी के पूर्व MLA प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं द्वारा ढोल नगाड़े बजाए जाने तथा बकरे की धाम दिए जाने की भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक रूप सिंह ने निंदा की। उन्होंने इसे क्षेत्र की परंपराओं तथा हिंदू आस्था से खिलवाड़ करार दिया। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूप सिंह ने कहा कि, कांग्रेसी नेताओं द्वारा पूर्व विधायक को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाने से पहले न केवल ढोल-नगाड़ों के साथ Rally निकाली गई, बल्कि जमकर नारेबाजी भी की गई। इतना ही नहीं रैली अथवा समारोह में शामिल हुए हिमाचल के 4 विधायकों, आला कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को बकरे अथवा खाड़ू की धाम दिए जाने को उन्होने हिंदू समाज के लिए खेद जनक बताया। उन्होंने कहा कि, श्राद्ध के चलते जहां इन दिनों जहां लोग अपने घरों में पितरों की पूजा करते हैं, वहीं स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने अपने पिता की पुण्यतिथि व जयंती पर परम्परा व पितरों के सम्मान से खिलवाड़ किया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए हिमाचल के नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, गंगूराम मुसाफिर, आईडी लखनपाल, विक्रमादित्य तथा अजय बहादुर जैसे वरिष्ठ कॉग्रेस नेताओं व विधायकों द्वारा भी डॉ प्रेम के पुत्र एंव एमएलए विनय कुमार को ऐसा करने से न रोके जाने को खेद जनक बताया। उन्होंने कहा कि, पुण्यतिथि पर इस तरह का शक्ति प्रदर्शन व राजनीतिकरण पाप तथा शर्मनाक है और संभवत इसीलिए इंद्र देव ने गुरुवार को दिन भर मूसलाधार बारिश से कार्यक्रम फ्लॉप करवाया और आला कांग्रेस नेता घंटो भूस्खलन व जाम मे फंसे रहे। उन्होंने कहा कि, इससे पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह की आत्मा को भी दुख हुआ होगा। गौरतलब है कि, पूर्व विधायक प्रेम सिंह की, पुण्यतिथि व जयंती पर संगड़ाह मे हुए इस कार्यक्रम मे मांसाहारी भोजन व ढोल नगाड़ों के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी काफी खींच-तान व ट्रोलिंग चल रही है।
हरिपुरधार में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे ₹ 85 लाख @ मेलाराम शर्मा
मां भंगायनी मंदिर से शिव प्रतिमा तक लगेगी रोशनीयां व फव्वारे
संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरिपुरधार को अब पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष एवं पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद के राज्य उपाध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान दी। हिमाचल प्रदेश समिति अध्यक्ष परिषद के उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार हरिपुरधार पधारने पर स्थानीय लोगों द्वारा श्री शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि, हरिपुरधार को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए 85 रुपए की एक विस्तृत परियोजना मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजी गई है। इसी संदर्भ में मेलाराम शर्मा के साथ सिरमौर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर गत दिनों शिमला में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा से भी मिले और उनसे हरिपुरधार के लिए 85 लाख रुपए की पर्यटन विकास परियोजना शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधान सचिव को चुनवी से हरिपुरधार तक 8 किलोमीटर सड़क मार्ग को शीघ्र पक्का करने के लिए अलग से बजट उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया। उन्होंने बताया पर्यटन एवं लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने हरिपुरधार की पर्यटन विकास परियोजना को शीघ्र हरी झंडी देने का आश्वासन दिया और साथ में चुनवी से हरिपुरधार की सड़क को पक्का करने के लिए बजट उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। मेलाराम शर्मा ने बताया कि हरिपुरधार के लिए 85 लाख की लागत वाली पर्यटन विकास परियोजना जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा तैयार करके उपायुक्त के माध्यम से हिमाचल सरकार के पर्यटन विभाग को भेजी गई है। इस परियोजना के तहत मां भंगायनी मंदिर परिसर से शिव प्रतिमा तक के मार्ग में रोशनीयां लगाई जाएगी और इस रास्ते में फाउंटेंस के साथ-साथ फुलवरियां भी तैयार की जाएगी। इस परियोजना के तहत मंदिर परिसर के निकट कैफेटेरिया तथा अनेक पिकनिक सपाट बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त हरिपुरधार से प्राचीन किला एवं वन विभाग के विश्रामगृह तक टूरिस्ट ट्रैक तैयार किए जाएंगे। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने कहा कि, यदि इसी तरह क्षेत्र का पर्यटन विकास होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली की भांति हरिपुरधार भी विश्व के पर्यटन मानचित्र पर ऊपर कर सामने आएगा। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष कैप्टन नैन सिंह राणा राणा, जिला भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रणबीर तोमर व ग्राम पंचायत टिकरी डसाकना के प्रधान मदन राणा सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने नागरिक अभिनंदन में भाग लिया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता Union ने SDM संगड़ाह को सौंपा ज्ञापन
मुख्य बाजार में रैली निकालकर की प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी
संगड़ाह । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन द्वारा शुक्रवार को लंबित मांगों को लेकर मुख्य बाजार संगड़ाह में रैली निकाली गई। यूनियन की संगड़ाह इकाई की अध्यक्ष किरण बाला तथा सचिव कांता के नेतृत्व में बस अड्डा चौक पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गई और लंबित मांगों के लिए प्रदेश सरकार की जमकर निंदा की गई। यूनियन पदाधिकारियों ने 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू करने, वेतन बढ़ाए जाने व सुपरवाइजर कोटा 100℅ करने जैसी 12 मागों को लेकर पत्र एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जमकर मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन पदाधिकारियों ने यहां जारी बयान में कहा कि, प्रदेशव्यापी हड़ताल के दौरान शुक्रवार को संगड़ाह मे परियोजना के सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहे तथा मांगे पूरी न होने की सूरत में युनियन प्रदर्शन तेज करेगी।बारिश से नौहराधार-संगड़ाह मार्ग पर गिरी विशाल
बाल-वाल बचे बाग गांव के कईं परिवार
संगड़ाह। भारी बारिश न क्षेत्र में एक और जहां किसानों की कमर तोड़ दी है वहीं सड़कों को भारी क्षति पहुंची है। भूस्खलन से नौहराधार-संगड़ाह मार्ग पर बाग के पास चट्टानें गिरने से यह सड़क करीब 24 घण्टे बंद रही। चट्टाने गिरने से बाग गांव के लिए खतरा पैदा हो गया है। गनीमत यह रही कि पत्थर एक खंबे में रुक गया, नही तो आधा दर्जन घर टूटने का अंदेशा था। अधिशासी अभियंंता संगड़ाह आरके शर्मा ने बताया कि, बाद दोपहर दो बजे चट्टान का कुछ हिस्सा तोड़़ कर छोटे वाहनों के लिए यातायात बहाल किया जा चुका है।
संगड़ाह में फल-फूल रहा है नीम हकीमों का धंधा
MV act व COTPA की अवहेलना पर 11 चालान
वाहन अधिनियम तथा COTPA की अवहेलना के लिए संगड़ाह Police द्वारा आज कुल 11 चालान किए गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते यहां नीम हकीमों का धंधा खूब फल-फूल रहा हैं। आज बस अड्डा चौक पर ऐसे नीम हकीम अपने उत्पाद बेचते देखे गए। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल मे जहां 108 एंबुलेंस करीब 7 माह से बंद है, वहीं एक्सरे सुविधा कईं साल पहले बंद हो चुकी है।
Comments
Post a Comment