CPI-M ने संगड़ाह के बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थानो के लिए सरकार को कोसा

नेताओं के वादों के बावजूद उपमंडल स्तर के संस्थान न खुलना भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया 

समस्याएं हल न होने पर दी 1st CM के गृह क्षेत्र मे प्रदर्शन की चेतावनी

संगड़ाह। नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थानों तथा सड़कों की बदहाली के लिए Communist Party of India Marxist की सिरमौर इकाई ने हिमाचल सरकार की कड़ी निंदा की। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड राजेंद्र ठाकुर ने वर्ष 2011 से 7 करोड़ के संगड़ाह Hospital भवन का लंबित होना, यहां डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के 60 फीसदी पद खाली होना, 108 एंबुलेंस व एक्सरे सुविधा तक न होना तथा उपमंडल मुख्यालय होने के बावजूद यहां College व आदर्श जमा दो विद्यालय में विज्ञान संकाय का एक भी शिक्षक न होना क्षेत्र की विकास मे अनदेखी करार दिया। हिमाचल के पहले मुख्यमन्त्री का विधानसभा क्षेत्र रहे इस हल्के का अब तक NH व राज्य उच्च मार्ग तक से न जुड़ना तथा मौजुदा सड़कों की बदहाली के लिए उन्होने क्षेत्र के Congress व BJP नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा नेताओं के चुनावी वादों के बावजूद यहां Civil Court तथा उपमंडल स्तर के अन्य संस्थान खुलने व 33 KV Substation होने के बावजूद SDO व जेई तक न होने को माकपा जिला सचिव ने जनता से धोखा करार दिया। राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि, यदि क्षेत्रवासियों के समाधान समस्याओं न हुआ, तो जल्द CPI-M की स्थानीय इकाई यहां विरोध प्रदर्शन करेगी। गुरुवार को हुई पार्टी की बैठक में माकपा के जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर, किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा, जनवादी महिला समिति राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर तथा रविंद्र चौहान, दिनेश व अमरचंद आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

NSUI ने की संगड़ाह College की समस्याओं पर चर्चा 

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की एनएसयूआई इकाई द्वारा गुरूवार को कॉलेज के नए अथवा फ्रेशर्स छात्रों से चर्चा की गई। महाविद्यालय कैंपस अध्यक्ष दिग्गज वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आर्य कुमार, सच्चिदानंद, संजय व ऋषि बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे। NSUI पदाधिकारी इस दौरान कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा से भी मिले। एनएसयूआई ने कॉलेज में खाली पदों के लिए प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा की।

सिरमौर कौशल विकास व बेरोजगारी भत्ते के लिए जारी हुई करोड़ों ₹ की राशि @ DC

दोनो योजनाओं के तहत युवाओं को दिया जा रहा 1,000 ₹ मासिक भत्ता

संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला सिरमौर में कौशल विकास भत्ता, बेरोजगारी भत्ता व औद्योगिक कौशल भत्ता योजना के तहत करोड़ों रुपए की राशि व्यय की है। यह जानकारी DC सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने कहा कि, इन योजनाओं के तहत लाभार्थी को 1,000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाता है। जिला सिरमौर में कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत अगस्त 2021 तक 30 करोड़ 23 लाख 81 हजार रुपए की राशि 32307 लाभार्थियों को भता स्वरूप दिया है। उन्होंने बताया कि, इस योजना के अंतर्गत अगस्त माह में 119 नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है। इसी प्रकार, बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अब तक 13 करोड़ 81 लाख 39 हजार 500 रुपए 9796 लाभार्थियों को भत्ते के रूप में दिए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत अगस्त माह में 120 नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है। उपायुक्त ने कहा कि, रोजगार विभाग में औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत कुल 636 लाभार्थियों को 38 लाख 26 हजार रुपए की राशि व्यय कर भत्ता दिया गया है। उन्होंने बताया कि, औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत अगस्त माह में अब तक विभाग को 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि, बेरोजगारी भत्ता योजना में सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए बजट की उपलब्धता न होने के कारण पिछले 5 माह से भत्ता लंबित है। जैसे ही विभाग के पास इस योजना से संबंधित बजट उपलब्ध होगा, लंबित भत्ता लाभार्थियों को दिया जाएगा। रोजगार अधिकारी ने बताया कि, कौशल विकास भत्ता, बेरोजगारी भत्ता व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ उठाने के लिए जिलावासी अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं।


 

Comments