संगड़ाह। Police Station संगड़ाह में तैनात 1 होमगार्ड के शराब पीकर रात को College की छात्राओं के कमरे में घुसने का मामला सामने आया है। छात्राओं 112 Helpline number पर call किए जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नशे में हालत में लड़कियों के कमरे में पाए गए होमगार्ड के जवान को हिरासत में लेकर CRPC 107, 151 के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना 2 दिन पहले की बताई गई, मगर छात्राओं व उनके पड़ोसियों द्वारा सोमवार को इसके Video जारी किए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। स्थानीय महिला संगठनों ने इस मामले मे कड़ी कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाहक SHO संगड़ाह ने पूछे जाने पर बताया कि, आरोपी होमगार्ड के जवान के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107, 151 के तहत मामला दर्ज किया गया तथा संगड़ाह अस्पताल मे उसकी Medical जांच करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, आरोपी को होम गार्ड इंद्र सिंह को SDM संगड़ाह की अदालत में पेश किया गया तथा Court द्वारा उसे जमानत पर रिहा किया गया है। गौरतलब है कि, गत माह DSP संगड़ाह के चालक के पद पर कार्यरत एक Police कर्मी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज हुआ था।
BJYM प्रदेश अध्यक्ष ने संगड़ाह मे ली मंडल इकाई की बैठक
1 Booth 20 Youth डिजिटलाइजेशन पर दिया गया प्रशिक्षण
संगड़ाह। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर द्वारा सोमवार को विश्राम गृह संगड़ाह में भाजयुमो रेणुकाजी मंडल इकाई की बैठक ली गई। इस दौरान उन्होंने मौजूद सभी मंडल पदाधिकारियों तथा 124 Poling Booth के 33 ग्राम केंद्र पदाधिकारियों को एक बूथ 20 यूथ कार्यक्रम के डिस्टलाइजेशन संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में युवा मोर्चा द्वारा इन दिनों बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किए जाने तथा डिजिटलाइजेशन संबंधित प्रशिक्षण अभियान जलाया जा रहा है। उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारियों से प्रदेश व केंद्र सरकार की सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। बतौर राज्य अध्यक्ष अमित ठाकुर पहली बार क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राकेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री विषय ठाकुर ने भी संगठनात्मक पहलुओं पर जानकारी दी तथा तय समय पर सभी अभियान तथा कार्यक्रमों को मुकम्मल करने को कहा। प्रशिक्षण अथवा बैठक मे भाजपा नेता प्रताप तोमर, बलबीर चौहान, सुनील शर्मा, रूप सिंह, नारायण सिंह व विजेंद्र शर्मा के अलावा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर सहित सभी युवा मोर्चा मंडल पदाधिकारी व ग्राम केंद्रों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
किसान सभा व युकां ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमन्त्री को भेजा ज्ञापन
संगड़ाह। किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त किसान मंच द्वारा सोमवार को तहसीलदार नौहराधार के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजा गया। रमेश वर्मा ने कहा की, प्रदेश की करीब 89 प्रतिशत जनता गांव में रहती है, जिनके लिए रोजगार का संकट पैदा हो गया है। खेती में उत्पादन की लागत निरन्तर बढ़ रही है और किसानों व बागबानों को उनके उत्पाद के उचित दाम नही मिल रहे है। ज्ञापन मे किसान मंच ने सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की मांग की। उन्होने खाद बीज, कीटनाशक व अन्य लागत वस्तुओं पर दी जा रही सब्सिडी को पुनः बहाल करने की अपील भी की। मांग पत्र में किसानों का उत्पीड़न करने वाले तीनो किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की भी मांग की गई। इस मौके पर युवा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान व किसान सभा सदस्य रविंद्र चौहान, दिनेश कुमार, भूपाल सिंह, हेतराम भारद्वाज तथा प्रताप सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
ABVP ने की संगठन की मजबूती पर चर्चा
विस्तारक सुभाष भारद्वाज ने ली परिषद की बैठक
संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा सोमवार को College परिसर में आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। मंडी जिला से संबंध रखने वाले परिषद की स्थानीय इकाई के विस्तारक सुभाष भारद्वाज बैठक में बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे। उन्होने मौजूद छात्रों को विद्यार्थी परिषद की विचारधारा व उद्देश्यों से अवगत करवाया तथा संगठन की मजबूती के टिप्स भी दिए। बैठक में मौजूद एबीवीपी की संगड़ाह इकाई के पदाधिकारी ट्विंकल, पवन, शुभम, पंकज, निशा व अंबिका आदि ने महाविद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की। कॉलेज में खाली पदों को लेकर दो बार क्रमिक अनशन कर चुके विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने बयान मे कहा कि, वर्तमान में यहां Teaching Staff की स्थिति संतोषजनक नहीं है। विद्यार्थी परिषद ने यहां विज्ञान संकाय के सभी पद खाली होने पर रोष जताया तथा जल्द सभी विषयों के खाली पद न भरे जाने पर प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।
ऊर्जा मंत्री बहराल में करेंगे प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता
पांवटा साहिब। ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी मंगलवार को पांवटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहराल के शिव मंदिर में प्रातः 10 बजे आयोजित किए जा रहे प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुए SDM पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि, जहां जनमंच का आयोजन नहीं हुआ है वहाँ प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंगलवार को पांवटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहराल के शिव मंदिर में जाकर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा।
संयुक्त किसान मंच ने शिमला मे किया शक्ति प्रदर्शन
हिमाचल के विभिन्न हिस्सों मे उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर हुए प्रदर्शन
शिमला। संयुक्त किसान मंच ने अपनी आस्तीनें चढ़ाते हुए सोमवार को प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन किए। शिमला में विभिन्न संगठनों ने मिलकर शेर-ए-पंजाब से जुलूस निकालते हुए उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और DC के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन सौंपा। मंच के घटक सदस्य हिमाचल किसान सभा के महासचिव डॉ. ओंकार शाद ने कहा कि, प्रदेश की सरकार पूंजीपतियों के साथ सांठ-गांठ करके किसानों को लूटने का काम कर रही है।डॉ. शाद ने कहा कि, APMC भी किसानों के हक बचाने में नाकाम है। सरकार की किसान-बागवान विरोधी नीतियों की वजह से प्रदेश की 5 हज़ार करोड़ की सेब की आर्थिकी को ग्रहण लग गया है। सरकार की नीतियों की मार सबसे ज्यादा मार छोटे बागवानों पर पड़ रही है। डॉ. ओंकार शाद ने कहा कि लगत मूल्य कई गुणा हो चुका है। दवाई, खाद, यातायात, भण्डारण, पैकेजिंग हर चीज़ के दाम बढ़ चुके हैं। खाद में नौ गुणा और दवाइयों में 20 गुणा तक की मूल्यवृद्धि हो चुकी है। डॉ. शाद ने सरकार से मांग की है कि वह बागवान को बचाने का काम करे न कि उजाड़ने का। वहीं हिमाचल किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तँवर ने कहा कि भाजपा हमेशा एक देश एक विधान का राग तो अलापती है, मगर किसानों-बागवानों को समर्थन मूल्य देने में भेदभाव करती है। डॉ. तँवर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दो सालों से 60 रुपये, 44 रुपये और 24 रुपये के हिसाब से मण्डी मध्यस्थता योजना के तहत सेब की सरकारी खरीद हो रही है जबकि हिमाचल में सरकार सिर्फ कल्ड सब ही खरीदती है जिसकी कीमत साढ़े नौ रुपये है। लेकिन अफसोस की बात यह कि यह पैसा भी सरकार बागवानों को समय पर नहीं देती। डॉ. तँवर ने कहा कि सब्ज़ी उत्पादक भी इसी तरह से खस्ता हालत में हैं हर साल एक न एक सब्ज़ी का शून्य दाम मिलता है। टमाटर, गोभी, शिमला मिर्च, बीन में कई बार इतना कम मूल्य मिलता है जिससे मण्डी तक पहुंचाने का खर्च भी पूरा नहीं पड़ता। प्रदर्शन में हिमाचल किसान सभा के जिलाध्यक्ष सत्यवान पुण्डीर, गोविन्द चतरान्टा, कृष्णानन्द, जयशिव ठाकुर, सुरेश, डॉ. रीना सिंह, सीमा चैहान, हिमी देवी, अनिल ठाकुर, गुलाब सिंह नेगी, अनिल पंवर, जगमोहन ठाकुर, सुनील वशिष्ठ, डॉ. विजय कौशल, पवन शर्मा, बलबीर पराशर, अनोखी राम, मस्त राम, रति राम सहित किसानों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment