शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगता छाया "सिरमौरी छोटा"
शिमला। इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन जुडो Chempionship में सिरमौर जिला उपमंडल संगड़ाह के गराड़ी गांव 20 वर्षीय रजत ठाकुर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। 73 किलोग्राम वर्ग में रजत ठाकुर ने फाइनल मुकाबले में शिमला के मोनाल उर्फ मनु को हराया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होने कुल्लू के ऋतेंजय को हराकर कर Final मुकाबले में जगह बनाई। रजत Sports College ऊना का छात्र है। इन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व मुख्यता अपने कोच कुलदीप शर्मा को दिया। गौरतलब है कि, रजत ठाकुर को Judo का शोंक बचपन से रहा इसी शोंक के चलते आठवीं कक्षा में रजत ठाकुर का चयन ऊना स्थित स्पोर्ट्स कालेज में हुआ। वर्तमान में वह ऊना स्पोर्ट्स कालेज के सेकेंड ईयर के छात्र है। पढ़ाई के साथ साथ यह खेलकूद में काफी दिलचस्पी रखते है। रजत ठाकुर ने बातचीत मे उन्होने कहा कि, वह भारत के लिए Gold मेडल चाहते है और अपने इस लक्ष्य की पूर्ती के लिए वह लगातार मेहनत व कोशिश जारी रखेंगे।भवाई ने कोरग को हराकर जीती वालीबाल ट्राफी
संगड़ाह। कालेश्वर युवा मंडल खान द्वारा गांव भवाई मे ग्रामीण Volleyball Trophyh का आयोजन किया गया। तीन दिन चली इस प्रतियोगिता शुभारम्भ सामाजिक कार्यकर्ता ओमीचन्द राणा ने किया जबकि, समापन भाजपा युवा मौर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया। पहला सैमीफाइनल कोरग व कोटला-मोलर के बीच खेला गया जिसमे कोरग विजय रहा। दूसरा सेमीफाइनल युवा क्लब भवाई और नौहराधार के बीच खेला गया जिसमें भवाई ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मुकाबला कोरग और भवाई के बीच खेला गया, जिसमें भवाई की टीम ने कोरग को 3 सीधे सेटों में हराकर ट्रॉफी को अपने नाम कर दिया। इसमें विजेता टीम भवाई को 7,777 रूपए और उपविजेता को 3,333 रूपए के नकद ईनाम के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
बाऊनल मे आयोजित गुगावल सांस्कृतिक संध्या मे नाटियों पर झूमे दर्शक
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव गांव बाऊनल में गुगावल उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दर्शक नदियों पर जमकर थिरके। सांस्कृतिक दल बाऊनल के कलाकारों द्वारा संध्या मे ऐशी सोहणी भादरी, मोहरू दी ताजी दासिया, कोड़ुआ तेलो बोलो व रोणको घोड़ा आदि नाटियों से दर्शकों की वाहवाही लूटी गई। इस दौरान स्थानीय युवाओं द्वारा महाभारत का मंचन भी किया गया। गौरतलब है कि, सांस्कृतिक दल बाऊनल द्वारा जापान, जर्मन, मिस्र व दक्षिण अफ्रिका सहित कईं देशों में सिरमौरी लोक संस्कृति अथवा नाटी की प्रस्तुतियां दी जा चुकी है।
सिरमौर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह अभियान शुरु
नाहन । जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह व पोषण माह अभियान का शुभारंभ नाहन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित 1 कार्यक्रम के दौरान किया गया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने दी। नेगी ने बताया कि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मजदूरी की क्षति के बदले गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को नकद राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया जाता है, ताकि महिला के पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम मिल सके। उन्होंने बताया कि, इस प्रोत्साहन राशि से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना योजना का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं तीन किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त पोषण माह अभियान के अंतर्गत आगामी एक माह के अंदर जिला में लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए पोषण रैली, एनीमिया शिविर, क्षेत्र सत्तरीय बैठक, , साइकिल रैली, डायरिया अभियान, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, पोषण मेला, स्कूलों में सुरक्षित पेयजल व स्वयं सहायता समूह की बैठके आयोजित कर पोषण कार्यशाला सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पोषण अभियान माह के दौरान जिला में लोगों को स्तनपान संतुलित आहार रक्त अल्पता विकास की निगरानी विषय वस्तु पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजेंद्र देव व मेडिकल सुपरीटेंडेंट Medical College नाहन सहित स्थानीय महिलाएं उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment