Ex En संगड़ाह के अनुसार कल अवैध कब्जा हटाने के लिए जाएगी Team
ग्रामीणों ने CM Helpline पर की शिकायत
संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत 3 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्माणाधीन जंदरायण-सनग सड़क को एक प्रभावशाली शख्स द्वारा बीचो-बीच कच्चा मकान बनाकर बंद किया जा चुका है। नाबार्ड के तहत वर्ष 2014 से निर्माणाधीन सड़क पर शुरुआती हिस्से में हाल ही पत्थर का मकान बनाए जाने के बाद विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा इसे हटाया जाना तो दूर यहां सड़क का शेष काम ही बंद किया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस सड़क से अवैध कब्जा न हटाए जाने तथा सड़क का निर्माण कार्य लंबित रखी जाने के लिए विभाग व प्रशासन के प्रति रोष जताया। ग्रामीणों ने बताया कि, वह अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अलावा इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी कर चुके हैं। मंगलवार को भी ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सड़क बंद किए जाने के मुद्दे पर संगड़ाह में क्षेत्र के वरिष्ठ BJP नेता बलबीर चौहान तथा कुछ संबंधित अधिकारियों से मिला। ग्रामीणों 3.28 करोड़ के इस मार्ग का निर्माण कार्य 7 साल बाद भी पूरा न होने के लिए भी विभाग के प्रति रोष जताया। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में गत एक दशक में जमीन की कीमतें कईं गुना बढ़ने तथा प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा धारकों पर कार्यवाही न किए जाने के चलते यहां दिन-ब-दिन सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। अतिक्रमण के चलते जहां स्थानीय Degree College व नए Hospital भवन के Link Road अब केवल छोटे वाहनों लायक रह गए हैं, वहीं बस अड्डा-मिनी सचिवालय संपर्क मार्ग पर छोटे वाहन भी नहीं जा पा रहे हैं। 16, अक्तुबर, 2016 को स्थानीय तहसीलदार, SDO लोक निर्माण व SHO आदि अधिकारियों द्वारा मुख्य बाजार संगड़ाह में हालांकि, सरकारी जमीन पर बनी 4 आधा दर्जन दुकानों पर ताले जड़े गए थे, मगर तब से आज तक उक्त अवैध कब्जे नहीं हट सके। PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह शर्मा ने बताया कि, जंदरायण-सनग सड़क से अवैध कब्जा हटाने के लिए पुलिस व प्रशासन की मदद मांगी गई है तथा वह इस बारे थाना प्रभारी को भेजे गए पत्र की प्रति SDM व DSP संगड़ाह को भी भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले स्थानीय JE JCB लेकर उक्त अतिक्रमण हटाने गए थे, मगर कब्जाधारकों के विरोध के चलते अवैध ढांचा नही गिराया जा सका।अधिशासी अभियंता रतन शर्मा व कार्यवाहक थाना प्रभारी संगड़ाह बालाराम ठाकुर ने बताया कि, कल उक्त कब्जा हटाने के लिए फिर से टीम भेजी जाएगी।बादल फटने से नाहन के निहोग में फसलें बरबाद
नाहन । भारी बारिश अथवा बादल फटने से नाहन तहसील के निहोग के समीफ चम्यार कोराड़ गांव में गत देर शाम फसलों को भारी नुकसान पंहुचा है। बादल फटने से एक और जहां खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं कुछ खेत ही बह गए। राहत भरी खबर यह है कि, यहां कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस के अवसर पर 92 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाया पौधा
संगड़ाह। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे सेवा संकल्प सप्ताह के दौरान मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस मनाया गया। इसके तहत क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पौध रोपण किया गया। तहसील कल्याण अधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि, कार्यक्रम के पांचवें दिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस के तहत संगड़ाह, भाटगढ़, रेडली, घंडूरी, व्योंग-टटवा, जम्मू कोटी एवं सांगना आदि पंचायतों में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पौधे लगाए गए। 92 वर्षीय रामस्वरूप कपिला एवं उनकी 82 वर्षिय पत्नी श्यामा कपिला ने उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे अमरूद का पौधा लगाकर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सुमन शर्मा ने बताया कि रामस्वरूप कपिला क्षेत्र के सबसे वयोवृद्ध व्यक्ति है, जिनके द्वारा आज यहां पर बरसात होने के बावजूद भी उन्होंने पौधा लगाने में दिलचस्पी दिखाइ। 17 से 23 सितंबर तक चलने वाले सेवा संकल्प सप्ताह के दौरान पहला दिन योग दिवस, दूसरे दिन बढ़ती उम्र का उल्लास, तीसरे दिन सेवा संकल्प दिवस चौथे दिन आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया गया तथा आगामी 2 दिनों में संवाद दिवस तथा प्रज्ञता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान तहसील कल्याण विभाग कार्यालय से आए कपिल शर्मा के अलावा बारुराम नेगी, शरवानंद, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।
महिलाओं की खेल कूद प्रतियगिता शुरू
नौहराधार। विकास खंड संगड़ाह के अन्तर्गत आने वाली लाना चेता पंचायत में स्थानीय प्रधान द्वारा महिलाओं के जागरूकता व मनोरंजन के उद्देश्य से पहली बार महिलाओ की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। दो दिवसीय इस महिला प्रतियोगिता में कबड्डी, गोला फेंक, रेस, रस्सा कस्सी, एकल गान, भाषण, Folk Dance आदि के खेल होंगे। पंचायत प्रधान रंजना देवी ने बताया कि, लाना चेता में पहले बच्चो की खेल कूद प्रतियगिताएं होती थी, लेकिन कोरॉना महामारी से सब बन्द है। उन्होंने कहा कि, इसमें पंचायत के महिला मंडल भूटली, मानल, पीपली, चेवरी, किटा, कोटि, गुसान, गवालियो, धेवना की महिलाएं हिस्सा के रही है। कब्बड्डी की विजेता टीम को 11,000 व उप विजेता को 5,100 के नकद ईनाम के साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीसी सदस्या विजय लक्ष्मी द्वारा किया गया।
BJP नेता बलबीर चौहान ने संगड़ाह में सुनी जनसमस्याएंसड़क, पुल, पेयजल व सिंचाईं योजनाओं के लिए करीब 150 करोड़ के बजट के लिए किया सरकार का धन्यवाद
संगड़ाह। हिमाचल अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर चौहान द्वारा मंगलवार को संगड़ाह में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन कर अधिकतर लोगों की छोटी-मोटी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की सड़कों, पुलों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं के लिए वर्तमान मे करीब 150 करोड़ ₹ का बजट उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment