संगड़ाह। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में बन रहे पार्क का मंगलवार को खंड विकास अधिकारी द्वारा निरिक्षण किया गया। उन्होने कहा कि, मौजुदा बजट के मुताबिक पार्क का आधारभूत ढांचा तैयार हो चुका है तथा अब यहां केवल खेल मैदान को समतल किए जाने, 3 गजेबो मे बैंच लगाने, Gate को तैयार करने, शौचालय मे पानी की व्यवस्था करने व फिनिशिंग जैसे काम ही शेष है। विभाग के अनुसार उद्धाटन की तारीख तय होते ही 2-3 दिन मे उक्त कार्य किए जा सकते हैं। उपलब्ध 27 लाख के बजट मे से जहां 1 लाख बीडीओ के पास बचा है, वहीं सचिव के अनुसार पंचायत के पास भी 2 लाख का बजट है, जिसे खर्च किया जाना भी शेष है। गत माह पार्क की सुरक्षा दीवार मे आई दरारों की भी पंचायत द्वारा मुरम्मत करवाई जा चुकी है। उधर वर्ष 2008 से पार्क निर्माण के लिए संघर्षरत हरिजन लीग तथा पार्क सहित ने यहां पर्यावरण संग्रहालय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी की आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए एक करोड़ का अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर PM नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजे जा चुके हैं। लीग के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल कौंडल तथा पार्क समिति अध्यक्ष विजय आजाद ने गत माह भेजे गए उक्त पत्रों की प्रति जारी करते हुए कहा कि, साढ़े 8 बीघा मे बनने वाले इस पार्क मे पर्यावरण संग्रहालय बनाने व किंकरी देवी की प्रतिमा का कार्य पहले चरण के उद्घाटन के बाद है सकता है। गौरतलब है कि, वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी से संबंधित 50 लाख का सवाल गत अक्टूबर माह में कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया था। 90 के दशक मे सिरमौर जिला की 74 अवैध व अवैज्ञानिक Limestone Mines को बंद करवाने बंद करवाने के बाद किंकरी देवी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय Media की सुर्ख़ियों मे आई थी तथा 2007 मे इलाज के अभाव मे उन्होने दुनियां छोड़ दी थी। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, वह मौजुदा बजट के मुताबिक पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होने कहा कि, गजेबो मे बैंच लगाने, शौचालय चालू करने, गेट की मुरम्मत व मैदान को समतल करने जैसे फिनिशिंग संबधित काम 2-3 दिन मे पूरे किए जा सकते हैं। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, वह हाल ही मे मुख्यमन्त्री से 7 करोड़ के 33केवी सबस्टेशन, 27 लाख के किंकरी देवी पार्क व एक करोड़ की उठाऊ सिंचाईं योजना पालर के उद्धाटन तथा मुख्यमन्त्री लोक भवन संगड़ाह के शिलान्यास का आग्रह कर चुके हैं। उन्होने कहा कि, करीब 7 करोड़ का संगड़ाह अस्पताल भवन व 9 करोड़ का बोरली-लगनू-सीऊं मार्ग भी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार जल्द उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएंगे।
संगड़ाह मे Court की मांग को लेकर BDC अध्यक्ष ने CM को सौंपा मांग पत्र
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में Civil अथवा ज्यूडिशियल Court जाने की मांग को लेकर पंचायत समिति अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र की प्रति जारी करते हुए पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, क्षेत्रवासियों को कोर्ट संबंधी काम अथवा पेशियों के लिए संगड़ाह से 60 से 150 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय नाहन जाना पड़ता है। ऐसे में गरीब जनता के लिए न्याय हासिल करना आसान नहीं है। गौरतलब है कि, सिरमौर जिला के शिलाई मे हालांकि एसडीएम कार्यालय संगड़ाह के बाद खुला, मगर वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा यहां सिविल कोर्ट शुरू किया जा चुका है। संगड़ाह विकास मंच व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा वर्ष 2012 से यहां सिविल कोर्ट की मांग की जा रही है तथा वर्तमान मुख्यमन्त्री के अलावा पूर्व सीएम को भी इस बारे कईं मांग पत्र भेजा जे चुके हैं।
HPU की टीम ने किया संगड़ाह कॉलेज का निरीक्षण
संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम द्वारा नियमित एफीलिएशन के लिए यहां मौजूद मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय द्वारा भेजी गई टीम के सदस्य एसएस चौहान व डॉ राजीव शर्मा आदि द्वारा 2006 मे खुले इस महाविद्यालय के पुस्तकालय व प्रयोगशाला के अलावा यंहा मौजूद अन्य मूलभूत सुविधाओं व छात्रों की जरूरतों का जायजा लिया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा ने उक्त टीम भेजने के लिए विश्वविद्यालय का धन्यवाद किया।
Truck फंसने से आधा घंटा बंद रहा संगड़ाह-चौपाल Road
संगड़ाह। बस अड्डा बाजार संगड़ाह मे ट्रक खराब होने से संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर मंगलवार को करीब आधा घंटा यातायात बाधित रहा। सांय साढ़े तीन से 4 बजे तक ईंट से लदे इस ट्रक के फंसने का कारण ट्रक मालिक ने तेल खत्म होना बताया। इससे पहले सोमवार को अंधेरी में भी एक फंस गया था। कस्बे मे ट्रेफिक व्यवस्था देखने वाले मुख्य आरक्षी खुशाल चंद द्वारा यातायात बहाल करवाया गया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य के लिए नवाजे कर्मचारी
जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
पांवटा खण्ड को योजना के अंतर्गत ओवर आल श्रेष्ठ कार्य के लिए किया पुरुस्कृत
नाहन। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नाहन में आज प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को अध्यक्षा जिला परिषद सीमा कन्याल ने सम्मानित किया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने दी।
इस अवसर पर नाहन खण्ड से आंगनबाडी कार्यकर्ता नारदा देवी, बबीता मन्जु ठाकुर, व आंगनबाडी सहायिका सुनीता देवी, ताजवीर कौर, रोशनी को सम्मानित किया जबकि शिलाई ब्लाक से नीलम, आशा, सुनीता देवी आंगनबाडी सहायिका तारा देवी, जानकी व निर्मला देवी, इसी प्रकार राजगढ ब्लॉक से बबली चंदेल, चचंल व बाला आंगनबाडी सहायिका नारदा, पुष्पा, सत्या और पांवटा ब्लॉक से ममता मदान, सुनीता देवी, रामप्यारी आंगनबाडी सहायिका नरेन्द्र कौर, संध्या देवी, सुनीता देवी तथा पच्छाद ब्लॉक से सुदेश शर्मा, नीमा, बृजबाला व आंगनबाडी सहायिका सुमन देवी, सुमन, नीता देवी इसके अतिरिक्त संगडाह ब्लॉक से इन्दिरा देवी, वन्दना व सुमित्रा आंगनबाडी सहायिका जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कनयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मजदूरी की क्षति के बदले गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को नकद राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया जाता है। ताकि महिला के पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम मिल सके। उन्होंने बताया कि इस प्रोत्साहन राशि से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना योजना का मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं तीन किस्तों में 5000 रूपये वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सतोष गुप्ता, सुनील कुमार, रुपेश तोमर व जिला समन्वयक शिप्ला चौहान, जिला कार्यक्रम सहायिका प्रियंका अग्रवाल सहित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment