PM की अपील से प्रभावित होकर 21,150 Mask बांट चुके हैं SK Tailor

आज लाना-चेता पंचायत को भेंट किए 551 मास्क

संगड़ाह। Corona काल मे निष्काम भाव से जनता की सेवा करने वाले संगड़ाह के एसके टेलर 14, मार्च, 2020 से अपना मास्क वितरण अभियान जारी रखे हुए हैं। दर्जी की छोटी सी दुकान से अपना जीवन यापन करने वाले उक्त टेलर अब तक 21,150 के करीब मास्क वितरित कर चुके हैं। गुरूवार को सुरेश कुमार नामक उक्त दर्जी द्वारा लाना-चेता पंचायत को 551 मास्क की खेफ वितरित की गई। पंचायत प्रधान रंजना तोमर तथा सचिव कमल किशोर ने निशुल्क मास्क वितरित के लिए इस टेलर का धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि, पंचायत के सभी Ward मे उक्त Facecover वितरित किए जाएंंगे। गौरतलब है कि, उक्त टेलर द्वारा अब तक क्षेत्र के विभिन्न 3 दर्जन संस्थानों तथा पंचायतों में मास्क वितरित किए जा चुके हैं। गत वर्ष देश मे कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर उन्होने सिलाई के दौरान बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से मास्क बनाना शुरू किया। 26, जनवरी, 2020 को Plastic Free India अभियान में योगदान अथवा कपड़े के Bag निशुल्क वितरित करने के लिए जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा उक्त टेलर को सम्मानित भी किया जा चुका है। बहरहाल कोरोना काल मे एक तरफ जहां देश मे कुछ लोगों द्वारा रेमडेसिविर, आक्सिजन, मास्क व सेनेटाइजर की कालाबाजारी से कमाई किए जाने के कुछ मामले सामने आए, वहीं एसके टेलर जैसे कुछ आम लोगों द्वारा लोगों की भलाई की भी कोशिश की गई।

मुख्यमंत्री जल्द कर सकते हैं संगड़ाह में करोड़ों के उद्घाटन व शिलान्यास 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपमंडल संगड़ाह में जल्द करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कर सकते हैं। 33KV Substation, किंकरी देवी Park व उठाऊ सिंचाई योजना पालर के अलावा करीब 50 करोड़ की पेयजल व सिंचाई योजनाएं उद्घाटन के लिए तैयार बताई जा रही है। इस विषय को लेकर क्षेत्र के भाजपाईयों व अधिकारियों मे चर्चा चल रही है। जानकारी के अनुसार BDC Chairman मेलाराम शर्मा व वरिष्ठ BJP नेता बलवीर चौहान इस बारे हिमाचल के मुख्यमन्त्री से संपर्क कर चुके हैं।

DC ने लिया CM के शिलाई प्रवास की तैयारियों का जायजा

नाहन। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जिला सिरमौर मे दिनांक 3 सितम्बर को एक दिवसीय दौरे को लेकर आज उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने शिलाई में तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर के अतिरिक्त जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। DC ने बताया कि, जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री 03 सितम्बर को दोपहर 12 बजे सराहं में जनसभा सम्बोधित करने के उपरांत दोपहर 3 बजे शिलाई पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री SDM office शिलाई के प्रागंण में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करने के उपरांत लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में क्षेत्र की जनता को सम्बोधित भी करेंगें।


 

Comments