PM गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सिरमौर मे 2,21,000 को दिया गया राशन

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने दी जानकारी

नाहन । सिरमौर जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अर्न्तगत गत मई माह से अब तक 2 लाख 21 हजार पात्र लाभार्थियों को गेंहू तथा चावल मुफ्त वितरित किये जा चुके हैं। यह जानकार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एंव MLA नाहन डॉ राजीव बिंदल ने SFDA Hall में आयोजित केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से Online सवांद कार्यक्रम के उपरान्त जनसभा को संबोधित करते हुए दी। डाल बिंदल ने कहा कि, जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को 2 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2,044 मीट्रिक टन चावल तथा 3 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2,994 मीट्रिक टन गेहूं निःशुल्क वितरित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा गृहणी सुविधा योजना के अर्न्तगत 36 हजार 129 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 25 लाभार्थियों को निःशुल्क राशन तथा मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 20 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए।

डॉ बिंदल ने बताया कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम पूरे देश में पंचायत स्तर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सही मायने में अन्तोदय शब्द को मूर्त रूप प्रदान किया था। उनका विचार था कि, सरकार का उद्देश्य  देश के अंतिम पायदान पर बैठे गरीब व्यक्ति को सहायता पहुंचाना है, ताकि गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके और देश को विकास की राह में आगे बढ़ाया जा सकें।
उन्होने कहा कि, कोरोना महामारी के दौरान जहां लोगों के रोजगार के अवसर छिन्न गये थे वही देश में  माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 80 करोड लोगों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आरम्भ कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश के 90 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाकर विश्व में एक रिकॉर्ड स्थापित किया है तथा लोगों को स्वास्थ्य की सुरक्षा व निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवा कर एक बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देश में गरीब लोगों के जन-धन योजना में  खाते खुलवा कर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं तथा मजदूरों के खातों में पैसे डाल कर उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की है। जिला खाद्य आपूर्ति नियन्त्रक पवित्रा पुण्डीर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरानअध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल, ADC सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर, SDM नाहन रजनेश, जिला BJP अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेे। 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत संगड़ाह में 6,500 को मिलेगा मुफ्त अनाज 

BJP नेता बलबीर चौहान ने समिति सभागार में वितरित किया राशन 

SDM की मौजूदगी में सुना गया पीयूष गोयल का संबोधन   

संगड़ाह। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों में कुल 6,500 के करीब NFSA कैटेगरी के लोगों को निशुल्क अनाज वितरित किया जाएगा। इनमे से कुछ लोगों को शनिवार को समिति सभागार संगड़ाह में एसडीएम की मौजूदगी में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर चौहान द्वारा उक्त योजना के शुभारंभ के अवसर पर पांच 5-5 किलो अनाज निशुल्क वितरित किया गया।‌ इस दौरान केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल के संबोधन के लिए यहां LED Screen की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी, BDO हरमेश ठाकुर, भाजपा नेता प्रताप तोमर, रूप सिंह, प्रताप रावत, नारायण सिंह प्रताप ठाकुर, विजेंद्र शर्मा, बलवीर ठाकुर व खाद्य आपूर्ति विभाग कर्मी कपिल सहित उपमंडल स्तर के विभिन्न अधिकारी व योजना के लाभार्थी मौजूद रहे। मौजूद लोगों द्वारा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का वर्चुअल संबोधन देखा गया।‌ भाजपा नेता बलबीर चौहान ने बताया कि, इस योजना के तहत देश में पहली बार एक साथ 80 करोड़ BPL, अंतोदय व दिव्यांग श्रेणी के परिवारों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के तहत विकास खंड संगड़ाह की कुल 15,000 परिवारों में से 6,500 एनएफएसए परिवारों को हर माह निशुल्क अनाज मिलेगा। शनिवार को समिति सभागार संगड़ाह मे आयोजित इस कार्यक्रम मे योजना के लाभार्थियों सहित डेढ़ सौ के करीब लोग मौजूद रहे।

SHG जोगी का बाग की महिलाओं ने लगाई सब्जियों की प्रदर्शनी 

संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले स्वयं सहायता समूह जोगी का बाग की महिलाओं द्वारा शनिवार को बस अड्डा बाजार संगड़ाह में लोकल व जैविक सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई।‌ महिलाओं द्वारा उक्त प्रदर्शनी मे क्षेत्र मे इन दिनों उपलब्ध घीया, खीरा, करेला व लोंकी आदि सब्जियों के अलावा देसी घी व शहद आदि उत्पाद भी रखे गए।‌ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खंड संगड़ाह के दर्जन भर सहायता समूह द्वारा पिछले कईं माह से रोडो अथवा बुरास से बनने वाले जूस, जैम व स्कवैश तथा पापड़, चिप्स व नमकीन आदि घरेलू उत्पादों की बिक्री के लिए समिति परिसर संगड़ाह मे हिमइरा के नाम से दुकान भी चलाई जा रही है। जोगी का बाग की महिलाओं ने बताया कि, शाम होते होते उनकी सभी सब्जियां बिक गई। उन्होंने कहा कि, यह सभी सब्जियां उन्होने अपने खेतों में बिना खाद व दवाइयों के जैविक खेती से उगाई है।  

भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अर्पित की श्रद्धांजलि 

संगड़ाह। भाजपा मंडल इकाई द्वारा शनिवार को संगड़ाह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक एवं राष्ट्रवादी नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के तीन दर्जन के करीब भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे भाजपा नेता बलबीर चौहान व पूर्व विधायक रूप सिंह ने देश की एकता व अखंडता के लिए आमरण समर्पित रहे महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलने की अपील की। उन्होने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नैत्रित्व वाली केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एक विधान, एक निशान, एक प्रधान का सपना साकार कर दिया है। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में शनिवार को कुल 152 लोगों को Covid Vaccine लगाई गई।‌ इनमें से 26 को 1st तो 126 को 2nd Dose लगी। संगड़ाह Police ने आज वाहन अधिनियम की अवहेलना पर 4, तो COTPA के तहत 2 लोगों के किए।‌


 

Comments