सिरमौर के सभी क्षेत्रों मे देखा गया प्रधानमंत्री मोदी का Vaccine संवाद

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व विधायक डॉ राजीव बिन्दल ने नवाजे Corona Warriors 

नाहन। देश भर में कोविड टीकाकरण अभियान में पात्र आबादी को 100℅ कोविड-19 की पहली डोज उपलब्ध कराने के उपलक्ष पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वॉरियर्स एवं लाभार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से वैक्सिंन संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला के 9 स्थानों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित LED Screen के माध्यम से देखा गया। इस अवसर पर पांवटा विधानसभा क्षेत्र के पुरुवाला में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, शत प्रतिशत पात्र लोगों को टीकाकरण का प्रथम डोज उपलब्ध करवाने में सभी के अथक प्रयासों से ही सम्भव हुआ है, जिसके कारण हम दूरदराज के सभी क्षेत्र के लोगों को टीका उपलब्ध करवाने में सफल रहे हैं।उन्होंने कहा कि सिरमौर में 1,39,000 लोगों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, जबकि प्रवासियों सहित 1,62,000 लोगों को प्रथम डोज लगाया गया है जो कि लक्ष्य का 115 प्रतिशत है।उन्होंने कहा कि अचानक आई वैश्विक महामारी में हम सभी इससे लड़ने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि, हमने बहुत कम समय में लोगों को प्रथम चरण का डोज उपलब्ध करवाया है और जिला सिरमौर में भी आवश्यकता अनुसार वेंटिलेटर वह ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, वह दूसरी डोज के लिए भी उत्साह दिखाएं, ताकि करोना महामारी को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण में बेहतर कार्य करने के लिए BMO अजय देओल, डॉ आशुतोष, डॉ. हिमांशु, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता शशी कुमार, हेल्थ वर्कर मीना देवी, आशा वर्कर जसवीर कौर, रेखा देव व फार्मासिस्ट उदयवीर ठाकुर, रविंद्र सिंह, एमसी पॉवटा में कार्यरत रामदयाल व भरत कुमार को सम्मानित किया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि, विपरीत भौगोलिक परिस्थितियां होने के बावजूद भी हमने पूरे भारत में सबसे पहले लोगों को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत प्रथम चरण का डोज उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश टीकाकरण से छूटे लोगों को भी जल्द ही डोज उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अथक प्रयासों का नतीजा है कि, हम पात्र लोगों को टीकाकरण प्रथम चरण में शत प्रतिशत प्रथम डोज उपलब्ध कराने में सफल रहे हैं और जल्द ही टीकाकरण के दूसरे चरण में भी लोगों को जल्द से जल्द निःशुल्क डोज उपलब्ध करवाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. काम्या, सुपरिटेंडेंट जसविंदर सिंह, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रीता श्रीवास्तव, ASHA Worker मीना, दीपिका व लाभार्थी ममता जैन व भूपेंद्र अग्रवाल को सम्मानित किया। डॉ राजीव बिंदल इस अवसर पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत नाहन नगर पालिका परिषद के 66 लाभार्थियों को योजना के अन्तर्गत आवास के स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर नाहन एसएफडीए हॉल में जिला BJP अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कनियाल, DC सिरमौर रामकुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक उमापति जम्वाल, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी तोमर, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर आर शर्मा, प्रतिभा कौशिक व ओपी सैनी, उपस्थित रहे। पॉवटा साहिब के पुरुवाला में बीडीसी अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष राजबली, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत, बीडीसी सदस्य राधा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

SDM संगड़ाह ने सम्मानित किये 7 Corona Warrier

समिति सभागार मे देखा गया प्रधानमंत्री-कोरोना वारीयर संवाद 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगडाह में Prime Minister नरेन्द्र मोदी का हिमाचल के कोरोना वारियर्स से संवाद का सीधा प्रसारण समिति सभागार में देखा गया। कार्यक्रम शुरु होने से पहले एसडीएम द्वारा स्वास्थय खंड संगड़ाह के 7 Frontline Workers को सम्मानित किया गया। कोरोना काल मे क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए डॉ अक्षय, विकास, दीपक, गुरदेवी, चित्ररेखा, रोहित व कमला को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा BDC Chairman मेला राम शर्मा द्वारा एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी को भी कोरोना काल मे बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे एसडीएम, क्षेत्र के कोरोना वारियर्स व बीडीसी अध्यक्ष के अलावा पूर्व विधायक रूप सिंह, तहसीलदार आत्माराम नेगी, कार्वाहक बीडीओ हरमेश ठाकुर व भाजपा मंडल महामंत्री बलवीर आदि भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने अपने संवाद में हिमाचल को वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने वाला चैंपियन करार दिया। ई संवाद के दौरान मौजूद हिमाचल के कुछ कोरोना वारियर्स द्वारा अपने अनुभव सांझा किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आदि भी मौजूद रहे। उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार तथा हरिपुरधार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संवाद के प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई और यहां भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। गौरतलब है कि, प्रदेश व जिला सिरमौर मे लक्ष्य के मुताबिक 100 फ़ीसद टीकाकरण होने के बावजूद स्वास्थय खंड संगड़ाह मे 3,000 के करीब 18 साल से ऊपर के लोगों को अब तक Covid Vaccine की पहली डोज नही लगी है।

PWD Division संगड़ाह में ₹ 78 करोड़ से हो रहा है सड़कों व पुलों के निर्माण 

भवन निर्माण के लिए भी उपलब्ध है 10 करोड़ का Budget

संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों व पुलों के लिए वर्तमान में 78 करोड़ का बजट उपलब्ध है। इसमें से 25 करोड़ का बजट जहां प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया है, वहीं 35 करोड़ नाबार्ड से उपलब्ध है। इसके अलावा रेणुकाजी के समीप गिरी नदी पर बन रहे पुल के लिए 14 करोड़ तथा स्टेट हेड से बन रही सड़कों के लिए 4 करोड़ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए भी लगभग 10 करोड का बजट विभाग के पास उपलब्ध है तथा करोड़ों के कुछ भवन उद्घाटन के लिए तैयार है। करोडो़ं का बजट उपलब्ध होने के बावजूद क्षेत्र की कईं सड़कें टाइरिंग उखड़ने, अतिक्रमण व नालियां बंद होने होने से बदहाल है। सड़कों की बदहाली का मुख्य कारण ठेकेदारों द्वारा तय अवधि मे निर्माण कार्य पूरा न किया जाना तथा इलाके का अब तक एनएच अथवा राज्य उच्च मार्ग से न जुड़ना समझा जा रहा है। हाल ही मे विभाग द्वारा से संगड़ाह-हरिपुरधार मार्ग के डलयाणू तक के 10 किलोमीटर हिस्से की दोबारा से टायरिंग की जा चुकी है तथा शेष सड़क को दोबारा पक्का करने की प्रपोजल तैयार की गई है। इसके अलावा क्षेत्र की अन्य आधा दर्जन सड़कों पर भी इस साल टाइरिंग हुई है तथा संगड़ाह कस्बे के आस-पास की दो सड़कों को दोबारा पक्का करने का काम विभाग व ठेकेदार के अनुसार अगले एक माह मे किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा ने बताया कि, संगड़ाह मंडल में वर्तमान के PMGSY के तहत क्षेत्र में 25 करोड़ तथा NABARD के तहत 35 करोड़ का बजठ सड़क निर्माण के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा पुल व कुछ अन्य निर्माण कार्यों के लिए भी विभाग को बजट मिल चुका है। उन्होने कहा कि, संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल रोड के 10 किलोमीटर के हिस्से पर टाइरिंग हो चुकी है तथा शेष हिस्से का काम अगले साल किया जाएगा।

मदन अत्री बने जन संघर्ष समिति के प्रधान 

संगड़ाह। रेणुकाजी बांध जन संघर्ष समिति की खैरी जॉन की बैठक समिति के मुख्य सलाहकार जिया लाल शर्मा की अध्यक्षता में अणु-खुरकना मे संपन्न हुई।समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने विस्थापितों को आश्वासन दिया कि, उनकी प्रत्येक समस्याओं को बांध प्रबंधन जिला प्रशासन एवं सरकार के समक्ष रखा जाएगा। बैठक के संघर्ष समिति खैरी जॉन का गठन किया गया, जिसमें मदन अत्री को प्रधान, गुमान सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान व प्रवीण कुमार को उपप्रधान चुना गया। नंदा राम को महासचिव, गंगा दत्त शर्मा सहसचिव तथा सुभाष को कोषाध्यक्ष चुना गया।

नारा लेखन में नितेश तथा Video Making में युवराज 1st 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में सोमवार को रोडो इको क्लब इकाई द्वारा एक्टिविटी डे का आयोजन किया गया। इस दोरान आयोजित वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के युवराज प्रथम, इसी कक्षा के मनीष दुसरे तथा दिपिका तीसरे स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की प्रीतिका प्रथम तथा रंजना व दिपिका क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के नितेश प्रथम, दीपिका द्वितीय तथा सनी सूर्या ने तीसरा स्थान हासिल किया।


 

Comments