साढ़े 5 से साढ़े़ 7 करोड़ तक पहुंची निर्माण लागत
Chief Minister हाल ही मे दे चुके हैं भवन तैयार करने के निर्देश
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह में संबंधित अधिकारियों, ठेकेदार तथा प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते 10 साल बाद भी अस्पताल भवन तैयार नही हो सका। गत वर्ष इस भवन के लिए एक करोड़ का अतिरिक्त बजट मिल चुका है, मगर लोक निर्माण विभाग के अनुसार स्वास्थय विभाग द्वारा 2 करोड़ का Revised Budget जारी किया जाना बाकी है। गत 13, नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नौहराधार प्रवास के दौरान संबधित अधिकारियों को जल्द उक्त भवन तैयार करने तथा अतिरिक्त बजट जारी करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दे चुके हैं। पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13, अक्टूबर 2011 को संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बावजूद अब तक उक्त भवन मरीजों के काम नहीं आ सका।प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13, अक्टूबर 2011 को संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बावजूद अब तक उक्त भवन मरीजों के काम नहीं आ सका। इस बीच 2 बार हिमाचल मे सत्ता परिवर्तन हुआ, मगर विडंबना यह है कि, 44 पंचायतों वाले स्वास्थय खंड मुख्यालय पर उक्त Building तैयार नही हो सकी। शुरुआती सात वर्षों तक जहां उक्त भवन राजस्व व PWD के अधिकारियों तथा ठेकेदार की बदौलत लंबित रहा, वहीं अब स्वास्थ्य निदेशालय से 2 करोड़ का रिवाइज्ड बजट न मिलने के चलते निर्माण कार्य लटक गया है। उपमंडल मुख्यालय पर बदहाल स्वास्थय सेवाओं व खोखले सरकारी दावों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, यहां 9 माह से 108 Ambulance तक नही है।
लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार अस्पताल भवन का 90% काम पूरा हो चुका है तथा यहां बिजली पानी, लिफ्ट व फिनिशिंग जैसे छोटे मोटे कार्य शेष है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल भवन के लिए करीब 2 करोड़ का रिवाइज्ड बजट जारी किया जाना है। उन्होंने कहा कि, जल्द उक्त भवन के लिए रिवाइज्ड बजट मिलने पर दो माह के भीतर यहां बिजली, पानी व लिफ्ट की व्यवस्था तथा फिनिश जैसे काम पूरे किए जा सकते हैं। CMO सिरमौर डॉ संजीव सहजल के अनुसार CHC भवन संगड़ाह का रिवाइज्ड बजट स्विकृत हो चुका है तथा जल्द लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध हो जाएगा।
Comments
Post a Comment