अगले साल तक तैयार होगा गिरी नदी पर 165 मीटर लंबा पुल

रेणुकाजी के समीप 14.27 करोड़ के Bridge का 55 फसदी निर्माण कार्य पूरा 
संगड़ाह । प्रमुख आस्था स्थल रेणुकाजी के समीप गिरी नदी पर मौजूद 47 साल पुराने जर्जर पुल के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे नए पुल का निर्माण कार्य 55 फीसदी पूरा हो चुका है। 165 मीटर लंबे इस सेतु पर 14 करोड़ 27 लाख ₹ खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा 31, मार्च 2022 तक इसे तैयार करना लक्ष्य निर्धारित किया गया है, हांलांकि निर्माण कार्य की गति को देखते हुए पुल तय अवधि से तीन माह तक लेट हो सकता है। गत वर्ष 10 सितंबर को संबंधित कंपनी अथवा ठेकेदार द्वारा यहां कार्य शुरू किया गया है। विभाग के Excutive Engeenior संगड़ाह के अनुसार ब्रिज Construction work प्रगति पर है। रेणुकाजी व ददाहू कस्बे के बीच गिरी नदी पर 47 साल पहले बने पुराने पुल में कईं छोटी-मोटी दरारें आने पर इसकी मुरम्मत भी हो चुकी है। 

पुराना पुल जहां सिंगल लेन था, वहीं नया डबल लेन होगा। BJP नेता बलबीर चौहान ने कहा कि, क्षेत्रवासियों द्वारा Chief Minister से की गई मांग के मुताबिक यह पुल तय अवधि में तैयार करवाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। गौरतलब है कि, गत 8 दिसंबर को संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर क्षतिग्रस्त हो चुके दनोई Steel Bridge की हालांकि विभाग द्वारा मुरम्मत करवाई जा चुकी है, मगर 47 साल पुराने इस स्टील ब्रिज की जगह नया ब्रिज बनाने की DPR तैयार होना शेष है। रेणुकाजी बांध से डूबने वाले संगड़ाह-नाहन मार्ग के 7 किलोमीटर हिस्से की जगह बनने वाले करीब 14 किलोमीटर वैकल्पिक road मे भी हालांकि दनोई अथवा जोगर खड्ढ पर पुल निर्माण का प्रावधान है, मगर इस मार्ग के लिए भी करीब 14 करोड़ बजट का प्रावधान होना शेष है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, 14.27 करोड़ की लागत से बनने वाले 165 मीटर लंबे इस सेतु का निर्माण कार्य 55 फीसदी तक हो चुका है। गौरतलब है कि, Giri River पर बनने वाले 165 मीटर लंबे नए पुल से नागरिक उपमंडल संगड़ाह, चोपाल व नाहन की करीब 100 पंचायतें लाभान्वित होगी।


Comments