संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव जबड़ोग से 2 माह से ज्यादा समय पहले गायब 25 वर्षीय युवक विजय का शव पिउलीलाणी के जंगल में मिला। शव काफी पुराना होने के चलते संगड़ाह Hospital से Postmortem के लिए उसे Medical College Nahan भेजा गया। परिजनों के अनुसार युवक कईं बार मांसिक रूप से परेशान रहता था तथा उन्हे किसी पर शक नहीं है।
युवक की गुमशुदगी की report भी Police Station Sangrah मे दर्ज करवाई गई थी। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर कुछ कहा जा सकेगा। कपड़ों से मृतक की पहचान हुई है।
युवक की गुमशुदगी की report भी Police Station Sangrah मे दर्ज करवाई गई थी। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर कुछ कहा जा सकेगा। कपड़ों से मृतक की पहचान हुई है।
25 को जयहर, मानगढ़, वासनी व खरेटी में बंद रहेगी बिजली
सराहं। सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल नारग राजेन्द्र कुमार ने बताया कि, 11 KV line सराहां-नारग में आवश्यक रखरखाव के चलते 25 नवम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। उन्होनें कहा कि, विद्युत उपमण्डल नारग के अर्न्तगत जयहर, मानगढ़, वासनी, खरेटी तथा आसपास के क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Comments
Post a Comment