4 दिन बाद रहस्यमय ढंग से उसी जंगल मे मिला लापता युवक

100 से ज्यादा ग्रामीणों व Police के साथ-साथ Daron camera से भी चलाया गया था रेस्कयू Opration 

DSP संगड़ाह ने की मामले की पुष्टि 

घने जंगल मे ही बोरी बिस्तर के साथ भूखे पेट रहा 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव गेहल से लापता 24 वर्षीय युवक अनूप 4 दिन बाद उसी जंगल मे रहस्यमय ढंग से मिला। रविवार से सौ से अधिक स्थानीय लोगों व पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी और ड्रॉन केमरे की मदद से भी Search एंव रेस्क्यु Oparation चलाया गया था। स्थानीय ग्रामीणों को जब उसकी तलाश की उम्मीद कम नजर आई तो अपने कुल देवता महासू की शरण में गए। इस बीच बुधवार रात सर्च आपरेशन मे जुटे ग्रामीणों को साथ लगते जंगल मे उसकी सीटियां सुनाई दी और कुछ ही देर बाद वह मिल गया। रविवार को बैल को चराने गया उक्त युवक शाम को जब वापिस नहीं लौटा तो परिजनों व पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार युवक कईं मर्तबा मानसिक रूप से परेशान रहता है।‌ युवक घर से महज अढ़ाई किलोमीटर दूर घने जंगल में मिला है, जबकि 4 दिनों तक ग्रामीण व पुलिस ने दूर-दूर तक सर्च आपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार युवक घर से रजाई व गद्दा ले गया था और चार दिन से जंगल मे ही ठिकाना बनाकर रह रहा था। SDPO संगड़ाह शक्ति ने बताया कि, युवक को पुलिस द्वारा परिजनों के सपूर्द किया जा चुका है।





 

 

Comments