DC ने सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक मे दी जानकारी
2 साल मे जिला में सडक हादसों में करीब 250 लोगों ने गंवाई जान
नाहन - जिला सिरमौर में आगामी 6 से 15 दिसम्बर, 2021 तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। अभियान के दौरान जिला वासियों को मौसम और सडक के हालात के अनुसार रक्षात्मक रूप से वाहन चलाने, वाहन लाइटों का सही प्रयोग, हॉर्न का सही प्रयोग, सीट बेल्ट, सडक लाईटों की सही जानकारी, सडक पर दूसरे वाहनों से उचित दूरी व दो पहिया वाहन चालको को हेल्मेट का इस्तेमाल सहित अन्य सडक सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों पर जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला मे School Students को स्कूल पंहूचाने वाली Buses व अन्य वाहनों का भी फिटनेस जांचने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार के सडक हादसों को रोका जा सके। DC सिरमौर ने बताया कि, सिरमौर जिला में 17 दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित किया गया है, जिसे जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जिला की सभी सड़को में सडक सुरक्षा संकेतक स्थापित करने व जिला में सडक सुरक्षा गतिविधियाें पर नजर रखने के लिए जल्द से जल्द आधुनिक CCTV कैमरे स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।रामकुमार गौतम ने अधिकारियों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग से जुडने वाली सभी सम्पर्क सडकों पर गति अवरोधक लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी SDM को सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से स्थानीय यातायात प्रबन्धन योजना तैयार करने के निर्देश दिए और उपमण्डलाधिकारी शिलाई, संगडाह व राजगढ को अपने ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिए जिन रूटों पर बसों की संख्या कम है, ऐसे सभी रूटों की पहचान कर 15 दिसम्बर से पहले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को अवगत करवाएं ताकि ऐसे रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाई जा सके। इन क्षेत्रों में लोग कम यातायात साधनों के कमी के कारण Overloding के कारण हादसों का शिकार न हो।
बैठक में SP सिरमौर ओमापति जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्ष 2019 से अब तक जिला में सडक हादसों में लगभग 250 लोगों ने अपनी जान गवाई है इसके अतिरिक्त 900 से अधिक लोग धायल हुए है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 से 2021 के दौरान सडक हादसों में जान गवाने की सख्या मे कमी आई है। उन्होंने जिला वासियों से वाहन चलाते समय और अधिक सर्तकता बरतने की अपील की। ताकि सडक Accidents में जान गंवाने वालों की संख्या को शून्य किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला में सडक सुरक्षा कमेटी का उद्देशय है कि, सडक सुरक्षा के उपायों के प्रयोग द्वारा सडक हादसों को रोका जा सके। उन्होंने जिलावासियो से अपील करते हुए कहा है कि, सरकार व प्रशासन द्वारा जारी सडक नियमों का पालन करें और अपने व अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। इस बैठक में सहायक आयुक्त प्रिंयका चन्द्रा, उमण्डलाधिकारी नाहन रजनेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment