ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी की अध्यक्षता में 21 नवम्बर 2021 को विकास खंड संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के जामू कोटी में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमे विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत जामूकोटी, छोऊ भोघर, कोटीधीमान, भाटगढ, खालाक्यार, जरग, खूड द्राबिल, बाऊनल, रजाना, माईना, गनोग व घाटों तथा नाहन Block की ग्राम पंचायत ददाहु, कटांह शीतला, कमलाड़, पनार व दीदबगड़ के लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। इसलिए संशोधन के अनुसार में अब Covid-19 की दूसरी खुराक का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन 22 नवम्बर 2021 को होगा। DC ने बताया कि, कोविड मद हेतू ग्राम सभा की गणपूर्ति आवश्यक नही होगी, जबकि किसी अन्य मद पर चर्चा के लिए गणपूर्ति होना आवश्यक होगा।
रेणुकाजी मे उद्यान विभाग की प्रदर्शनी को मिला प्रथम पुरस्कृत
समापन समारोह में Governor ने किया पुरस्कार वितरण
संगड़ाह। International Renukaji Fair में लगी विभिन्न विभागों व संस्थानों की प्रदर्शनी में पहला स्थान उद्यान विभाग की प्रदर्शनी ने प्राप्त किया, जबकि दूसरा स्थान शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी को मिला है। वहीं तीसरे स्थान पर आयुर्वेद विभाग की प्रदर्शनी को प्राप्त हुआ। महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विजेता प्रदर्शनियों के अधिकारियों को समापन्न समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेले में खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी शुक्रवार को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया। Sports academy शिलाई ने कबड्डी में प्रथम स्थान हासिल कर 51 हजार की राशि व ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । रनरअप रही टीम साथ लगते गांव घलजा की टीम को 31 हजार नकद राशि के साथ ट्रॉफी से नवाजा गया। कबड्डी खेल के महिला वर्ग की विजेता शिलाई टीम को 51 हजार की नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस इवेंट में रनरअप जींद, हरियाणा की टीम रही, जिसे 31 हजार की नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। Badminton Tournment के single मुकाबले का पहला स्थान बड़ोन के लक्षित को मिला, जबकि Runner-up राजगढ़ के आदर्श रहे। गौरतलब है कि, खेल-कूद प्रतियोगिएं सदियों से आयोजित होने वाले इस मेले की परंपरा का हिस्सा नहीं है तथा पहली बार जिला प्रशासन द्वारा यहां उक्त प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।
Comments
Post a Comment