हिमाचल मे Covid की स्थिति पर होगी पुनर्समीक्षा
8 नवम्बर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक
शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, वह उपचुनाव में चारों सीटों पर BJP की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि, उनकी सरकार और पार्टी ने बेहतर काम किया है जिसके चलते उन्हे जीत की उम्मीद है। भाजपा की दिवाली बहुत अच्छी रहेगी। उन्होंने दिवाली पर लोगों से कम मात्रा में पटाखे चलाने का आग्रह किया और कहा कि, तय समय में ही पटाखे चलाने चाहिए जिससे प्रदूषण कम हो। Covid के मामलों को लेकर Chief Minister ने कहा कि, 8 नवंबर को प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक मे कोरोना की स्थिति का रिव्यु किया जाएगा।
सिरमौर में चालू वित्त वर्ष मे कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च होगें 63 करोड़ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला कल्याण समिति की बैठक मे दी जानकारी
नाहन । जिला सिरमौर में अनुसचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यकों, दिव्यांगो, एकल नारियों, विधवाओं, कुष्ठ रोगी तथा वृद्वजनों के कल्याणार्थ वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान विभिन्न 63 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। यह जानकारी हिमाचल के ऊर्जा मंत्री एवं अध्यक्ष जिला कल्याण समिति सुखराम चौधरी ने उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन मे आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस बैठक में वित वर्ष 2021-22 में समिति द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं मे व्यय की जाने वाली राशि का अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि, वित वर्ष 2021-22 मे गृह निर्माण अनुदान योजना के अतंर्गत अनुसूचित जाति के लिए 3 करोड़ 54 लाख, अनुसूचित जनजाति के लिए 6 लाख व अन्य पिछडा वर्ग के लिए 24 लाख रूपये का प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना के तहत एक मिशन के रूप मे कार्य करने के निर्देश दिये ताकि जिला का कोई भी व्यक्ति आवासहीन न रहे। इसके अतिरिक्त अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला में अनुसूचित जाति के लिए 6 लाख 62 हजार रुपये व्यय कर 368 लाभार्थियों व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 लाख 49 हजार व्यय कर 194 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें प्रदान कि गई।अनुवर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत 610 लाभार्थियों पर 11 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में चालू वित वर्ष के दौरान अक्तूबर, 2021 तक सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अतंर्गत 40643 लोगों को पैंशन प्रदान की गई, जिस पर 45 करोड़ की राशी व्यय की गई। उन्होने बताया कि, गत वित वर्ष के दौरान जिला के 38 हजार 279 पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर 53 करोड रूपये की राशि वितरित की गई। उन्होेंने बताया कि स्वर्ण जयन्ती आश्रय योजना के अंतर्गत 107 लाभार्थियों पर 1 करोड 67 लाख रूप्ये की राशि व्यय की जाएगी। इसके अतिरिक्त अंतरजातीय विवाह योजना के अंतर्गत 50 लाभार्थियों पर 25 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि, अपंग विवाह योजना के अंतर्गत 3 लाख रुपये राशि व्यय की जाएगी।कंप्यूटर एप्लीकेशन योजना के अंतर्गत गत वर्ष 15 लाख की राशि व्यय की जा चुकी है तथा चालू वित्त वर्ष के दौरान 14 लाख की राशि व्यय की जाएगी, जिसके तहत प्रति लाभार्थी को एक हजार रुपये प्रतिमाह वजीफा देने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर के 14 चिन्हित गाँव पर 20 लाख प्रति गांव विकास योजनाओं पर व्यय किए जाएगे। इस बैठक में विधायक नाहन डॉ. राजीव बिंदल, विधायक शिलाई हर्षवर्धन चौहान, विधायक रेणुकाजी विनय कुमार, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे।
Comments
Post a Comment