क्षेत्रवासियों को घोषणाओं का पिटारा खुलने की उम्मीद
जल शक्ति कार्यलय परिसर नौहराधार मे होगी जनसभा
दुल्हन की तरह सजा रेणु मंच
संगड़ाह। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नौहराधार व रेणुकाजी प्रवास की तैयारियां में जिला प्रशासन व क्षेत्र के BJP नेताओं द्वारा पूरी की जा चुकी है। गुरुवार को DC सिरमौर रामकुमार गौतम, एसपी ओमपति जम्वाल व एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने नौहराधार पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। शुक्रवार को नौहराधार हेलीपैड पर सफल लैंडिग हो चुकी है तथा तैयारियां मुकमल हो चुकी है। DC व SDM ने शुक्रवार को भी जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री 13 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के शुभारंभ से पहले नागरिक उपमंडल संगड़ाह मे करोड़ों की परियोजनाओं के उद्वघाटन व शिलान्यास करेंगे, जिसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने इस प्रवास के दौरान 7 करोड़ के 33केवी सबस्टेशन संगड़ाह, 2.36 करोड़ जल शक्ति भवन नौहराधार व 2.35 करोड़ के अलावा करीब 36 करोड़ की सिंचाई व पेयजल योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह लोक निर्माण मंडल संगड़ाह की करीब 40 करोड़ की लागत से बनी 11 सड़कों के उद्घाटन भी करेंगे।इस दौरान लोग उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सिविल कोर्ट, विद्युत मंडल व APRO कार्यालय तथा पोलिटेक्निक कालिज, ददाहू मे बीडीओ कार्यालय तथा बोगधार व चाढ़ना आदि स्थान पर विभिन्न संस्थान खोलने की मांगे भी लोग रखेंगे। नौहराधार में Degree College, एसडीएम कैंप कोर्ट व विकास खंड कार्यलय आदि मांगे भी लोग मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकते हैं। गौरतलब है कि, पिछले चार वर्षों मे क्षेत्र मे कोई भी बड़ी घोषणा नही हुई और स्थानीय कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री अथवा प्रदेश सरकार पर इलाके की विकास मे अनदेखी के आरोप लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री नौहराधार से रेणुकाजी की यात्रा खस्ताहाल राजगढ़-संगड़ाह-नाहन सड़क की वजाय चौपर अथवा वायु मार्ग से तय करेंगे। बिरला Helipad से मुख्यमंत्री दोपहर 1:40 पर ददाहू पंहुचेगे तथा रेणुकाजी आगमन पर भगवान परशुराम का स्वागत करेंगे। सांय साढ़े 5 बजे मुख्यमंत्री मेला ग्राउंड पहुंचेंगे और 8 बजे तक रेणुमंच पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रेणुमंच को दुल्हन की तरह सजाया गया है। अगले दिन 14 नवंबर को मुख्यमंत्री पुलिस फायरिंग रेंज जोडो का जोड़, सतिवाला व रूखड़ी मे विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे।
2 Bus Operator गुटों मे मारपीट के बाद संगड़ाह मे तनाव की स्थिति
दोनो पक्षों ने पुलिस मे दर्ज करवाई क्रॉस एफआईआर
चार दिन मे तीन बार हुई लड़ाई
संगड़ाह। दो निजी बस मालिकों के समर्थकों अथवा गुटों के बीच मारपीट के बाद संगड़ाह में स्थिति तनावपूर्ण समझी जा रही है और दो बसें निर्धारित रूट पर नही जा पा रही है। मंगलवार से अब तक दोनों गटों मे तीन बार लड़ाई हो चुकी है और तीन लोगों को चोटें आई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। उपमंडल संगड़ाह के घाटो व बड़ग से पुन्नरधार के लिए चलने वाली निजी बसों के चालक-परिचालकों के बीच टाइमिंग को लेकर हुई तकरार के बाद दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच मंगलवार को पहली बार डेबरघाट नामक स्थान पर दो बार मारपीट हई, जबकि गुरूवार सांब को गैस एजेंसी संगड़ाह के समीप तीसरी बार झड़प हुई। इस बीच बुधवार सांय सैंकड़ों लोगों ने संगड़ाह मे एक बस का घेराव किया, हालांकि पुलिस की मौजूदगी के चलते इस दौरान कोई लड़ाई झगड़ा नही हुआ। लड़ाई की शुरुआत अनिल कोच के मालिक के साथ डेबरघाट के समीप शिरगुल बस मालिक के समर्थकों द्वारा मारपीट किए जाने तथा उसकी बाजू टूटने से शुरू हुई और इसके बाद अनिल समर्थकों का गुट जवाबी हमले के लिए वहां पंहुचा। गुरुवार सांय शिरगुल कोच बस मालिक के भाई राजपाल व धर्मपाल के साथ संगड़ाह में दुसरे पक्ष द्वारा मारपीट किए जाने का मामला पुलिस थाना संगड़ाह में दर्ज करवाया। इस लड़ाई से बढ़ते तनाव व मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए गुरूवार रात बस अड्डा बाजार संगड़ाह मे पुलिल द्वारा नाका लगाया गया। दोनों बसे आधा धंटे के अंतराल में एक ही मार्ग पर चलती है और इससे पहले भी दोनों के बीच विवाद हुए हैं। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, दोनों पक्षों की और से FIR दर्ज की गई है तथा तहकीकात जारी है।
Comments
Post a Comment