रेणुकाजी मेले में आयोजित दंगल में विजेता रहे चंडीगढ़ के अमित
तहसीलदार संगडाह ने विजेता को सौंपी 31,000 रुपए की ईनामी राशि
संगड़ाह। अंतर्राष्ट्रीय मेला श्रीरेणुकाजी मे रविवार को दूसरे दिन आयोजित दंगल में चंडीगढ़ के अमित विजेता बने। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एंव तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी ने विजेता को 31,000 रुपए के नकद इनाम से सम्मानित किया। इस दंगल में दूसरा स्थान पटियाला के अजय ने प्राप्त किया जिन्हें Renukaji Development Board की ओर से 15,000 रुपए का नकद इनाम दिया गया। इस दंगल में 70 जोड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और हजारों दर्शकों का मनोरंजन किया।
मेले के दौरान रेणुकाजी के आसपास न करें Parking @ SDPO Sangrah
रेणुकाजी। अंतरराष्ट्रीय रेणुकजी मेले के दौरान मेला स्थल या उसके आस पास कहीं भी सड़क पर कोई भी अपना वाहन खड़ा न करें । DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा की, इन वाहनों से यातायात प्रबंधन में बेहद परेशानी होती है। ऐसे वाहनों के चालान किए जाएंगे व आपातकालीन स्थिति में क्रेन से उठवाया जाएगा । कृपया अपने वाहन चिन्हित किए गए पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें ।
Comments
Post a Comment