तीसरे दिन भी रेस्क्यु नही हो सका गेहल गांव से लापता युवक

ड्रॉन कैमरे से चलाया गया सर्च आपरेशन भी नाकाम

सौ से ज्यादा लोंगो के साथ संगड़ाह पुलिस भी रेस्कयू ऑपरेशन मे जुटी 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के गांव गेहल से रविवार को लापता युवक का तीसरे दिन भी कोई पता नही चल सका। मंगलवार को सौ से अधिक स्थानीय लोगों के साथ-साथ Drone Camere से भी रेस्कयू रेस्क्यू अथवा Search Oparation चलाया गया, मगर कामयाबी नहीं मिली। Police द्वारा बताई गई मोबाइल लोकेशन पर भी वह नही मिला। रविवार से लापता युवक अनूप के परिजनों द्वारा गुमशुदगी की report दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस कर्मी भी लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि, 24 वर्षीय अनूप कही भाग गया हो, हालांकि जंगली जानवरों के हमले, ठंड व गिरने की संभावना से भी लोग डरे हुए हैं।‌ 

परिजनों के मुताबिक अनूप ठाकुर रविवार को बैल चराने जंगल में गया हुआ था और वह जब रात तक नहीं लौटा तो उन्होने तलाशी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि, बैल शाम को खुद ही वापस आ गए और अनुप के पास मौजूद खाली बोरी भी जंगल मे मिली है। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि, यदि उक्त युवक कहीं दिखे तो उन्हे अथवा पुलिस को इसकी सूचना दें।  

Contact :- 9129224925, 9805299182


 




Comments

Post a Comment