किसान सभा ने संगड़ाह में किया विरोध प्रदर्शन

मंहगाई, MSP तथा स्थानीय मुद्दों को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन 

PM मौदी की दाढ़ी पर तंज कसने पर सेवानिवृत्ति केप्टन ने दी नसीहत 

संगड़ाह। बढ़ती महंगाई, एमएसपी तथा विभिन्न स्थानीय मुद्दों को लेकर किसान सभा द्वारा गुरुवार उपमंडल मुख्यालय को संगड़ाह में विरोध प्रदर्शन किया गया।‌ मुख्य बाजार में Rally निकालने के बाद किसान सभा, जनवादी महिला समिति व दलित शोषण मुक्ति मोर्चा आदि Left संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा Bus-Stand चौक पर बाद दोपहर डेढ़ से अढ़ाई बजे तक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।‌ इस दौरान रमेश वर्मा के अलावा जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर तथा कामरेड रविंद्र चौहान आदि वामपंथी नेताओं द्वारा महंगाई व न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि मुद्दों को लेकर जमकर केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की गई।‌
 वामपंथी नेताओं ने संगड़ाह में मौजूद Hospital, College, स्कूल तथा अन्य विभिन्न कार्यालयों मे कर्मचारियों व अधिकारियों के 50 फीसदी से ज्यादा पद खाली होने के मुद्दे पर भी प्रदेश सरकार की भी निंदा की। गत विधानसभा व पंचायत चुनाव मे भाजपाइयों द्वारा किए गए संगड़ाह मे विभिन्न संस्थान खोलने के वादे पूरे न होने तथा संगड़ाह अस्पताल का 7 करोड़ का भवन 10 साल बाद भी तैयार न होने के लिए भी जिला किसान सभा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार, संबधित विभाग व स्थानीय प्रशासन की कड़ी निंदा की। 

उन्होने PM नरेंद्र मोदी की बढ़ी हुई दाढ़ी पर भी सिरमौरी बोली मे तंज कसे। इस दौरान पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ से जुड़े भारतीय सैना से सेवानिवृत्ति 1 केप्टन ने करीब 4 मिनट उनके ठीक सामने खड़े होकर उन्हे देश के Prime Minister के खिलाफ अभद्र टिप्पणी न करने की नसीहत भी दे डाली। उक्त मागों को लेकर किसान सभा ने SDM सगंड़ाह को ज्ञापन भी सौंपा।


Comments