मुख्यमंत्री पूरी कर डाली भाजपाइयों की सभी मांगे

नौहराधार मे College, संगड़ाह मे विद्युत मंडल व Court तो ददाहू मे खुलेगा BDO office

नौहराधार में 162 करोड़ रुपये की 80 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए

संगड़ाह। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के नौहराधार में 162 करोड़ रुपये लागत की 80 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। इसके अलावा भाजपा नेता बलवीर चौहान द्वारा रखी गई सभी 2 दर्जन मांगे पूरी करने की भी घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री ने नौहराधार व रेणुकाजी में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए नौहराधार मे राजकीय महाविद्यालय, संगड़ाह मे विद्युत मंडल कार्यालय व Court, ददाहू मे BDO office तथा सैनधार व धारटीधार मे ITI खोलने का वादा किया। संगड़ाह मे Civil Court खोलने की प्रक्रिया शुरू करने पर स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होने कहा कि, इसकी औपचारिक घोषणा नही की जा सकती क्योंकि, इसकी स्विकृति उच्च न्यायालय के माध्यम से लेनी होती है। इसके अलावा उन्होंने हरिपुरधार में हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड का उप-मंडल खोलने, हरिपुरधार में 33 के.वी. सब-स्टेशन, चाड़ना में 132 के.वी. सब-स्टेशन व अटल आदर्श विद्यालय खोलने की घोषणा की। 
उन्होंने संगड़ाह व डेवरघाट के राजकीय प्राथमिक पाठशाला को स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला पन्याली को राजकीय उच्च पाठशाला में, राजकीय उच्च पाठशाला नेहसवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, भराड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा चाड़ना स्थित पशु औषधालय को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने गटाधार में जल शक्ति के कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने, अरट में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगधार में तीन नए ट्रेड आरम्भ करने तथा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह हरिपुरधार में तीन अतिरिक्त कमरें निर्मित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार अगले माह की 27 तारीख को अपने कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के यह वर्ष उपलब्धियों भरे रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि राज्य में अनेक विकासात्मक योजनाएं आरम्भ की गई, जिनके माध्यम से आम आदमी के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस सरकार ने राज्य के लोगों को वोट बैंक की दृष्टि से देखते हुए केवल गुमराह किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार की योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री सहारा योेजना, हिमकेयर योजना तथा गृहिणी सुविधा योजना ने यह सुनिश्चित किया कि समाज के हर वर्ग को इनका लाभ प्राप्त हो।  CM ने 96 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटी धीमान, 3.82 करोड़ रुपये की लागत से दनोई खड्ड द्राबिल सड़क, 3.73 करोड़ रुपये की लागत से जार द्राबिल से कोशन सड़क, 14.14 करोड़ रुपये की लागत से खला क्यार कोटी धीमान सड़क, 3.83 करोड़ रुपये की लागत से कोटी धीमान चै भोगर सड़क, 1.60 करोड़ रुपये की लागत से मंदोली से लुधियाना सम्पर्क मार्ग, 6.55 करोड़ रुपये की लागत से हरिपुरधार से बदोल सम्पर्क मार्ग, 4.84 करोड़ रुपये की लागत से गनोग से घाटु सड़क, 3.97 करोड़ रुपये की लागत से धार टारना सड़क के मैटलिंग और टारिंग कार्य, 4.84 करोड़ रुपये की लागत से गांव तलांगना सम्पर्क सड़क, 11.86 करोड़ रुपये की लागत से सोलन मीनस सड़क के सुधारीकरण कार्य, ददाहु में 1.52 करोड़ रुपये की लागत के पुलिस के 10 टाइप-2 क्वाटर्ज, 3.13 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय आईटीआई भवन बोगधार, 6.81 करोड़ रुपये की लागत से संगड़ाह में 33/11 केवी सब-स्टेशन और 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन विश्राम गृह हरिपुरधार के लोकार्पण शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 75 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाए रखी, जिसमें ग्राम पंचायत भरारी में 19 लाख रुपये बहाव सिंचाई योजना चारग, ग्राम पंचायत नौहराधार के गांव उलाना में 41 लाख रुपये लागत की बहाव सिंचाई योजना के संवर्धन और सुधारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत लाणा चेता में 69 लाख रुपये लागत की बहाव सिंचाई योजना लाणा चेता की रिमाॅडलिंग, ग्राम पंचायत शामरा के गांव देबरघाट में 89 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना की रिमाॅडलिंग, ग्राम पंचायत शिवपुर में 29 लाख रुपये की लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना शिवपुर, तहसील संगड़ाह के गांव चरना दाना, घटोन, गनोग, जम्मू कोटी, जरग, कोटी धीमान, मैना घरेल और रजाना की पीसी बस्तियों के लिए 2.83 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत अन्धेरी, लाणा पलर लुधियाना, सैंज व संगड़ाह की बस्तियों के लिए पलर खड्ड से 6.67 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत लाणा चेता की विभिन्न बस्तियों के लिए 1.57 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जालापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत चरना के गांवों के लिए 2.11 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना चरना, 86 लाख रुपये की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना सैल, उठाऊ जलापूर्ति योजना भवाई और उठाऊ जलापूर्ति योजना भलोणा की रैट्रोफिटिंग, ग्राम पंचायत बरोल और बियोंग ततवा के पनझान और आस-पास के गांव की बस्तियों के लिए 74 लाख रुपये की लागत से पुरानी उठाऊ जलापूर्ति योजना के रैट्रोफिटिंग कार्य, ग्राम पंचायत भवाई में विभिन्न गांव के लिए जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 38 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना खरकादार और अन्य गांव के लिए, ग्राम पंचायत देवरी खरन में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 53 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना माॅ भंग्याणी मन्दिर हरिपुरधार और अन्य गांव के लिए रैट्रोफिटिंग कार्य, ग्राम पंचायत नौहराधार के अन्तर्गत नौहराधार बाजार और आस-पास की बस्तियों के लिए 31 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना और ग्राम पंचायत देवना, थांगा और ग्राम पंचायत घन्डूरी में चैरस तरना और तलांगना गांव के लिए 52 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना के कार्य आदि का शिलान्यास किया।



 

Comments