SK Tailor ने हरिपुरधार के 2 Schools मे वितरित किए मास्क
2 घंटे तक चुनवी मे जाम लगने से सैकड़ों लोग रहे परेशान
संगड़ाह। 30 से अधिक यात्री सोमवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब उपमंडल संगड़ाह के चुनवी गांव के समीप एक Private Bus व ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक हरिपुरधार से जब एक निजी बस शिमला जा रही थी, तो चुनावी गांव के समीप एक ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान कुछ स्वारियो को मामूली चोटे भी आई। भिड़ंत होने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम के कारण करीब 2 घंटे तक सड़क बंद रही तथा सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों को नुकसान हुआ है। यात्रियों के मुताबिक ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा पेश आया है। दोनो पक्षों के बीच समझौता होने के बाद ही इस मार्ग पर यातायात बहाल हो सका।
एसके टेलर ने हरिपुरधार के 2 स्कूल मे वितरित किए 200 मास्क
अब तक 22,800 Mask
बांट चुके हैं संगड़ाह के SK Tailor
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दर्जी की दुकान चलाने वाले समाजसेवी एसके टेलर मार्च, 2020 से क्षेत्र मे निशुल्क मास्क वितरण का अपना अभियान जारी रखे हुए हैं। सोमवार शिक्षा खंड संगड़ाह की प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार व यहां मौजूद मां भगवती पब्लिक स्कूल में उन्होने 200 मास्क वितरित किए। PTF जिला सिरमौर के अध्यक्ष नरेश ठाकुर न विद्यालयों में मास्क वितरित करने के लिए टेलर का धन्यवाद किया। गत 18 नवम्बर को सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर International Renukaji Fair की प्रदर्शनियों में भी 200 मास्क वितरित कर चुके हैं। पिछले डेढ़ साल मे इस टेलर द्वारा अब तक क्षेत्र के तीन दर्जन के करीब स्कूल व College सहित विभिन्न पंचायतों, सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी Offices में भी मास्क वितरित किए जा चुके हैं। Lock Down लागू होने से पहले ही 14 मार्च 2020 से Prime Minister Modi की अपील से प्रभावित होकर उन्होंने निशुल्क मास्क वितरण शुरू किया। अब तक 22,800 के करीब Facecover निशुल्क बांट चुके टेलर के अनुसार क्षेत्र में सभी को Corona Vaccine की दोनोें डोज न लगने तथा 18 साल से कम उम्र के बच्चों की वैक्सीन न आने तक वह अपना अभियान जारी रखेंगे। सिलाई से बचने वाले कपड़े से वह ज्यादातर मास्क तैयार करने है, हालांकि डिमांड ज्यादा होने पर कईं बार वह कपड़ा खरीद कर भी फेसकवर तैयार करते हैं। गौरतलब है कि, इससे पूर्व वर्ष Plastic Free India में भागीदारी अथवा कपड़े के बैग निशुल्क बांटने के लिए वर्ष 2020 मे जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर उक्त टेलर को सम्मानित भी किया जा चुका है।
Comments
Post a Comment