महिला ने पंचायत से नाम काटने को लेकर दर्ज की थी शिकायत
संगड़ाह मे दर्ज हुआ अपनी तरह का पहला मामला
संगड़ाह। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाली 1 महिला के खिलाफ Police Station संगड़ाह में झूठी कंप्लेंट करने का मामला दर्ज करवाया गया। मंगलवार को दर्ज करवाई गई शिकायत व पुलिस के रोजनामचे की प्रति जारी करते हुए कार्यवाहक बीडीओ हरमेश ठाकुर ने बताया कि, दरअसल काकोग गांव की सरोज बाला नामक महिला द्वारा पंचायत सचिव के खिलाफ उनका Rocord से नाम गलत तरीके से काटने की शिकायत Chief Minister Helpline पर दर्ज करवाई गई थी। L-1 स्तर के अधिकारी से शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने पर उक्त शिकायत की जांच पहले बीडीओ, फिर ADC तथा उसके बाद पंचायती राज विभाग के निदेशक द्वारा की गई थी। खंड विकास अधिकारी के अनुसार महिला का नाम उसके पति हरिचंद से तलाक होने के बाद काटा गया और उसकी शिकायत चारों स्तर पर गलत व झूठी पाई गई। उन्होंने कहा कि, विभाग के निदेशक के निर्देशों के बाद उन्होंने पुलिस थाने मे उक्त एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस थाना संगड़ाह के एमएचसी के अनुसार मामले मे नियमानुसार कार्यवाही होगी। क्षेत्र में अपनी तरह का यह पहला मामला है, जब विभाग द्वारा CM हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाले किसी शख्स के खिलाफ इस तरह की करवाई गई।By-election में जीत पर संगड़ाह में कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस
Bus-Stand चौक पर बांटे लड्डू
संगड़ाह। हिमाचल में हुए विधानसभा व लोकसभा उपचुनाव में Congress की जीत की खुशी में संगड़ाह में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर व लड्डू बांटकर जश्न मनाया। इस दौरान बस अड्डा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल अपने दल के समर्थन में नारेबाजी की। कार्यक्रम के दौरान मौजूद कांग्रेस नेता दलीप चौहान व रामलाल शर्मा तथा विक्रम, विजय, रामलाल, लता भारद्वाज व सुनील आदि युकां कार्यकर्ताओं ने कहा कि, प्रदेश की जनता जयराम सरकार के रवैया से तंग आ चुकी है। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर क्षेत्र मे विकास की अनदेखी के आरोप भी लगाए।
सरकारी टैंक में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल पर आपत्ति
संगड़ाह । जल शक्ति विभाग उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत लुधियाना में निर्माणाधीन टैंक में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। युवक मंडल लुधियाना के सदस्यों द्वारा इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी डाली गई। IPH विभाग द्वारा मुख्य बाजार संगड़ाह मे पाइप दबाने के लिए JCB से Road की खुदाई किया जाना भी चर्चा मे रहा।
खाई मे गिरने से ग्रामीण की मौत
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अन्तर्गत आने वाले गांव शीली भंगाडी के एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुनील उम्र 40 साल पुत्र कल्याण सिंह सोमवार सांय घर से कुछ ही दूरी पर घास लेने गए थे। घर लौटते वक्त पैर फिसल जाने से वह गहरी खाई में गिर गया। घायल अवस्था में परिजन उसे नौहराधार सीएचसी ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सोलन के लिए रेफर कर दिया गया। गिरीपुल के नजदीक पहुंचने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार को राजगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। नायाब तहसीलदार काकु राम ने बताया कि, सरकार की और से मृृतक के आश्रितों को निर्धारित राहत राशि जारी की जाएगी।
संगड़ाह पुलिस ने बरामद की 11 पेटी अवैध शराब
संगड़ाह। पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले पीपलीघाट में पुलिस द्वारा बाउननल-बाग मार्ग पर एक चाय की दुकान से 11 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई। संगड़ाह पुलिस ने सोमवार सांय की गई छापेमारी के दौरान धर्म सिंह उर्फ चंडू की Tea Stall से यह Wine बरामद की। सूत्रों के अनुसार हिमाचल में सरकारी दुकान अथवा ठेकों मे बेची जा सकने वाली यह शराब की खेफ संगड़ाह क्षेत्र के ही किसी ठेके से ली गई थी। गौरतलब है कि, पुलिस द्वारा उपमंडल संगड़ाह मे गत माह हरियाणा से पंहुचने वाली अवैध शराब की धरपकड़ की मुहीम छेड़ी गई थी। इस मुहीम के तहत गत 15 अक्टूबर को नौहराधार के समीप 250, तो 12 अक्टूबर को खड़कुली में 70 पेटी हरियाणा की अवैध शराब पकड़ी गई थी। सुत्रों के अनुसार पुलिस की बाहरी राज्यों से आने वाली सस्ती शराब पर पैनी नजर के चलते अब इस धंधे से जुड़े लोग आसपास के ठेकों से अवैध रूप से ज्यादा मात्रा मे शराब उठाकर धंधा कर रहे हैं। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, धर्म सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा- 39 (1) ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और तहकीकात जारी है।
धनतेरस पर बाजार में दिखे काफी खरीदार व शराबी, कुछ समय जाम भी लगा
संगड़ाह। धनतेरस के अवसर पर मुख्य बाजार संगड़ाह मे आम दिनों से ज्यादा भीड़भाड़ रही। बाजार में ग्राहकों के साथ-साथ शराबी भी आम दिनों से नजर आए इस दौरान तीन बार हल्का जाम भी लगा। Police द्वारा MV act की अवहेलना के लिए 7 चालान भी किए गए।
राजगढ़ में राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ किया विधिक जागरूकता शिविर का किया आयोजन
राजगढ़ । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा नगर पंचायत राजगढ में राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ मिलकर महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत में चल रहे विधिक जागरूकता अभियान के तहत किया गया। शिविर में विशेष रूप से उपस्थित न्यायाधीश व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरू ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर विशेष रूप से महिलाओं को कानूनी जागरूकता तथा कानून के विभिन्न पहलुओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया गया है। इस शिविर में महिला अधिवक्ता रुखसार, सयैद व प्रीती राणा मुख्य वक्ता के रूप से मौजूद रही। शिविर में महिलाओं से सम्बन्धित कानूनों जिनमें घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, दहेज निषेध अधिनियम, पोक्सो एक्ट, महिला संरक्षण अधिनियम व महिलाओं को शोषण से बचाने हेतु अनेक जानकारियां प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित महिलाओं द्वारा मौके पर अनेक प्रश्न व समस्याओं बारे भी वाद किया गया। इस शिविर में राजगढ खण्ड की सभी महिला ग्राम पंचायत प्रधानों, नगर पंचायत की अध्यक्ष व पंचायत समिति की सदस्यो ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment