संगड़ाह। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नौहराधार प्रवास की तैयारियों में जिला प्रशासन व BJP नेता जोर-शोर से जुट गए है। गुरुवार को डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम, एसपी ओमपति जम्वाल व SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने नौहराधार पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। गुरुवार को नौहराधार में हेलीकॉप्टर लेंडिंग होना प्रस्तावित था, मगर किसी कारणवश ट्रायल नही हो सका। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब शुक्रवार को ट्रायल लैंडिग होगी। मुख्यमंत्री 13 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय Renukaji Mela के शुभारंभ से पहले नागरिक नागरिकों संगड़ाह मे करोड़ों की परियोजनाओं के उद्वघाटन व शिलान्यास करेंगे, जिसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने इस प्रवास के दौरान 7 करोड़ के 33KV Substation संगड़ाह, 2.36 करोड़ जल शक्ति भवन नौहराधार व 2.35 करोड़ के अलावा करीब 36 करोड़ की सिंचाई व पेयजल योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह लोक निर्माण मंडल संगड़ाह की करीब 34 करोड़ की लागत से बनी 11 सड़कों के उद्घाटन भी करेंगे।इस दौरान लोग उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में Civil Court (ज्युडीशियल कोर्ट) विद्युत मंडल व APRO कार्यालय तथा पोलिटेक्निक कालिज, ददाहू मे BDO कार्यालय तथा बोगधार व चाढ़ना आदि स्थान पर विभिन्न संस्थान खोलने की मांगे भी लोग रखेंगे। नौहराधार में डिग्री College, एसडीएम कैंप कोर्ट व विकास खंड कार्यलय आदि मांगे भी लोग मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकते हैं। गौरतलब है कि, पिछले चार वर्षों मे क्षेत्र मे कोई भी बड़ी घोषणा नही हुई और स्थानीय कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री अथवा प्रदेश सरकार पर इलाके की विकास मे अनदेखी के आरोप लगा चुके हैं।
मुख्यमंत्री नौहराधार से रेणुकाजी की यात्रा खस्ताहाल राजगढ़-संगड़ाह-नाहन सड़क की वजाय चौपर अथवा वायु मार्ग से तय करेंगे। बिरला Helipad से मुख्यमंत्री दोपहर 1:40 पर ददाहू पंहुचेगे तथा रेणुकाजी आगमन पर भगवान परशुराम का स्वागत करेंगे। सांय साढ़े 5 बजे मुख्यमंत्री मेला ग्राउंड पहुंचेंगे और 8 बजे तक रेणुमंच पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अगले दिन 14 नवंबर को मुख्यमंत्री पुलिस फायरिंग रेंज जोडो का जोड़, सतिवाला व रूखड़ी मे विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे।
2 गुटों में मारपीट व CM का दौरा तय होने के बाद संगड़ाह Police की नाकेबंदी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का क्षेत्र का दौरा तय होने तथा दो Private Bus Operator गुटों में हुई झड़प के बाद बने तनाव के बाद संगड़ाह में गुरुवार सांय Police द्वारा SHO की मौजूदगी मे नाकेबंदी की गई। मंगलवार को डेबरघाट नामक स्थान पर निजी बस मालिकों के समर्थक गुटों में हुई मारपीट के बाद बुधवार को सैंकड़ों लोगों ने 1 निजी बस का घेराव किया तथा उक्त बस तय रूट पर नही जा सकी। उधर DC व SP सिरमौर द्वारा आज नौहराधार में मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल का जायजा लिया गया।
अब तक 22,400 Mask बांट चुके हैं SK टेलर
भावण व कशलोग School मे निशुल्क वितरित किए 350 मास्क
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले समाजसेवी एसके टेलर मार्च, 2020 से क्षेत्र मे निशुल्क Mask वितरण का अपना अभियान जारी रखे हुए हैं। गुरूवार को क्षेत्र की माध्यमिक पाठशाला भावण-कड़ियाणा व प्राथमिक पाठशाला कशलोग में उक्त टेलर द्वारा छात्रों को 200 मास्क वितरित किए गए। पिछले डेढ़ साल मे इस टेलर द्वारा अब तक क्षेत्र के तीन दर्जन के करीब स्कूल व कालेज सहित विभिन्न पंचायतों, सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी दफ्तरों में भी मास्क वितरित किए जा चुके हैं। लॉक डाउन लागू होने से पहले ही 14 मार्च 2020 से प्रधानमंत्री मोदी की अपील से प्रभावित होकर उन्होंने निशुल्क मास्क वितरण शुरू किया। SK Tailor के अनुसार क्षेत्र में सभी को Corona Vaccine की दोनोें डोज न लगने तथा 18 साल से कम उम्र के बच्चों की वैक्सीन न आने तक वह अपना अभियान जारी रखेंगे। सिलाई से बचने वाले कपड़े से वह ज्यादातर मास्क तैयार करने है, हालांकि डिमांड ज्यादा होने पर कईं बार वह कपड़ा खरीद कर भी फेसकवर तैयार करते हैं। गौरतलब है कि, इससे पूर्व वर्ष प्लास्टिक फ्री इंडिया में भागीदारी अथवा कपड़े के बैग निशुल्क बांटने के लिए वर्ष 2020 मे जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर उक्त टेलर को सम्मानित भी किया जा चुका है। दोनों पाठशालाओं शिक्षकों ने छात्रों को मास्क वितरित करने के लिए सुरेश कुमार उर्फ एसके का धन्यवाद किया।
Comments
Post a Comment