रेणुकाजी मेले मे Ex Servicemen संगड़ाह ने जीता 1st Volleyball Semifinal

सिरमौरी वाद्य दलों ने अंतरराष्ट्रीय मेले में प्रस्तुति की लोक ताल व देव तालें 
संगड़ाह। अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजी मे बुधवार को 5वें दिन सिरमौरी वाद्य दलों के बजंतरियों की प्रस्तुति अथवा लोक तालें मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। रेणु मंच से खुंड गांव के शिरगुल वाद्य दल व युवक मंडल दिगवाह के परशुराम वाद्य दलों के कलाकारों ने देव तालों जिसमें फुलणिया, नौगत ताल, पाची ताल, गीह, रासा, ढीली नाटी ताल, बटौउड़, जंग बाजा व बिशु  बजाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त आज खेल प्रतियोगिताएं भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। 
SP सिरमौर ओमापति जम्वाल ने आज सांय कालीन सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि प्रातः कालीन सत्र का शुभारंभ SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने किया। पुरूष वर्ग में वॉलीबॉल व कबड्डी के मैच खेले गए। वॉलीबॉल के प्रथम सेमीफ़ाइनल में एक्ससर्विसमैन संगड़ाह की टीम ने PG College Solan को  2-1 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सराहां ने पांवटा साहिब गोजर को 2-0 से हराया। 
कबड्डी के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स अकादमी शिलाई-1 ने स्पोर्ट्स क्लब संगड़ाह को 40-27 से परास्त किया। दूसरा मुकाबला  परशुराम क्लब घलजा बनाम सेवन स्टार धारटीधार के बीच खबर लिखे जाने तक मैच जारी रहा। पिछले कल खेले गए लड़कियों के वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में फागू की टीम ने दीदग को 2-1 से  मात दी। एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला के खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले गुरूवार होंगे। आज के दिन मेला में DSP शक्ति सिंह व तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान भी उपस्थित रहे।
उपमंडल संगड़ाह मे प्री-जनमंच गतिविधियों को लेकर SDM ने ली बैठक 

संगड़ाह। ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में 21 नवम्बर को जामु-कोटी में होने वाले जन-मंच की प्री एक्टिविटी को लेकर बुधवार को एसडीएम संगड़ाह द्वारा समिति सभागार मे उपमंडल स्तर के अधिकारियों की बैठक ली गई। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, गुरुवार घाटों, गनोग, माइना, रजाना व बाउनल पचांयत मे प्री-जनमंच Activity होगी तथा शिकायतों का पंजीकरण भी होगा।बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी रविवार 21, नवम्बर, 2021 को विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत जामु कोटी में आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी DC सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि, जनमंच में जामु कोटी के साथ लगती 11 अन्य ग्राम पंचायतें जिनमें छोऊ बोघर, कोटी धीमान, भाटगढ़, खाला क्यार, जरग, खूड द्राबिल, बाउनल काकोग, रजाना, माईना गढ़ेल, गनोग व दाना घाटों के अतिरिक्त विकास खण्ड नाहन की 5 ग्राम पंचायतें जिनमें ददाहू, कटाह शीतला, कमलाड़, पनार तथा दीद बगड़ शामिल हैं, के लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा।

Comments