संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह की 44 पंचायतों मे बसों की कमी तथा परिवहन निगम की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। एचआरटीसी की हरिपुरधार-संगड़ाह-चंडीगढ़ तथा संगड़ाह-राजगढ़ Bus के डेढ़ साल से बंद होने तथा सोलन-नाहन व देवना-थनगा बसों की Timing व रूट मे भी मनमाने ढंग से बदलाव करने पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि, देवना-थनगा व सोलन बस के पूर्व निर्धारित तरीके से न चलने तथा गत सप्ताह से नाहन से आते वक्त ददाहु मे बसें बदले जाने से करीब तीन दर्जन पंचायतों के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। संगड़ाह मे 9 माह से 108 Ambulance न होने से बीमार लोगों को भी कईं बार बसों से यात्रा करनी पड़ती है और परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा एचआरटीसी कर्मचारियों द्वारा डेढ़ साल से रविवार को बसे बंद अथवा खड़ी की जा रही थी, हालांकि International Renukaji मेले के दौरान गत सप्ताह से रविवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बसे चलाई गई। करीब 90 हजार की आबादी वाले Sangrah Block मे जहां परिवहन निगम की केवल डेढ़ दर्जन बसें चलती है, वही संगड़ाह मे जमीन उपलब्ध होने के बावजूद Bus-Stand के निर्माण की प्रक्रिया लंबित है।
सोलन डीपो की संगड़ाह-राजगढ़ बस पिड़ियाधार तक ही चलने के कारण क्षेत्र के लोगों को राजधानी शिमला जाने के लिए कोई भी सरकारी बस उपलब्ध नही है। संगड़ाह मे चलने वाली लोकल बस भी पिछले करीब डेढ़ साल से टिकरी नही जा पा रही है, हांलांकि ग्रामीणों के अनुसार इसके लिए PWD जिम्मेदार है। टिकरी मार्ग पर एक शख्स द्वारा निजी भवन निर्माण के लिए की गई खुदाई तथा एक ठेकेदार की पुलिया धंस जाने से गत माह से इस सड़क पर बड़ी गाड़ियां नही जा सकती। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन संजीव बिष्ट तथा अड्डा प्रभारी सुखराम ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के दौरान दो दिन पहले तक नाहन से बड़ी बसें आने के कारण ददाहू मे बसों को बदला जा रहा था तथा अब संगड़ाह की तरफ की सभी बसें सीधी चल रही है। उन्होने कहा कि, Corona काल मे बंद हुई अंतर्राज्यीय चंडीगढ़ बस को अगले सप्ताह से फिर से शुरू कर दिया जाएगा। अगले Sunday से बसे चलेगी या नहीं इस बारे उन्होने अभी कोई निर्णय नही लिया है। RM नाहन व सोलन के अनुसार घाटे के चलते दो बसों के रूट मे आंशिक फेर बदल किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार वह SDO को टिकरी रोड पर बड़े वाहनों के लिए यातायात बहाल करने व यातायात बाधित होने के जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी कर चुके हैं। निजी भवन निर्माण की खुदाई से उक्त Road को क्षतिग्रस्त करने वाले शख्स को 1 और Notice जारी किया जाएगा।
Comments
Post a Comment