जंगल में मिला शव Police ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

2 माह से ज्यादा समय से गायब था संगड़ाह के जबड़ोग गांव का युवक  
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव जबड़ोग से 2 माह से ज्यादा समय पहले गायब 25 वर्षीय युवक विजय का शव बुधवार को Police द्वारा परिजनों को सौंपा गया। मंगलवार को पिउलीलाणी के जंगल में उक्त Deadbody मिली थी। बुधवार को Postmortem के बाद पुलिस द्वारा पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपे जाने के बाद उसका अंतिम संसार किया गया। शव काफी पुराना होने के चलते संगड़ाह अस्पताल से Doctor द्वारा पोस्टमार्टम के लिए उसे Medical College नाहन भेजा गया था। परिजनों के अनुसार युवक कईं बार मांसिक रूप से परेशान रहता था तथा उन्हे किसी पर शक नहीं है। 
युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस थाना संगड़ाह मे दर्ज करवाई गई थी। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह व ASI बालाराम ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपें जाने की पुष्टि की। मंगलवार को कपड़ों से मृतक की पहचान की गई थी।
सोलन-शिमला मार्ग पर फिर दरका पहाड़

शिमला - Solan-Shimla road पर डेढ़-घराट के समीप बुधवार को पहाड़ दरकने से करीब आधा घंटा यातायात व्यवस्था ठप्प रही। NH-5 अथवा फोर लेन की कटिंग अथवा निर्माण कार्य के चलते जानकारी के अनुसार इससे पहले 3 बार यहां भारी भूस्खलन हो चुका है। आज फिर परमाणू- शिमला मार्ग पर यातायात व्यवस्था आधा घंटा ठप्प रही।

संगड़ाह मे Driving Test व पासिंग कल

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में वाहनों की Passing व लर्निंग Licence धारक चालकों के ड्राइविंग ट्रायल कल गुरूवार को होंगे। SDM एंव RLA Sangrah डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, गुरूवार प्रातः 11 बजे हैलिपैड पर पर ड्राइविंग टेस्ट के साथ-साथ वाहनों की Passing भी जाएगी। उन्होने कहा कि, पारदर्शिता बरतने के लिए पूरी प्रक्रिया की Videography भी करवाई जाएगी।


 

Comments