संगड़ाह। शिलाई विधानसभा क्षेत्र की कमरऊ तहसील के गांव जामना की दलित महिला विनीता देवी पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला होने तथा Police द्वारा अपराधियों को अविलंब न पकड़े जाने के मुद्दे पर दलित शोषण मुक्ति मोर्चा द्वारा SDM संगड़ाह को ज्ञापन सौंपा गया। मोर्चा के संयोजक लायक राम तथा आशीष, अमिता व देवेंद्र आदि पदाधिकारियों की मौजूदगी में उक्त मुद्दे को लेकर विश्राम गृह परिसर में गुरुवार को बैठक संपन्न हुई।
बैठक मे साथ लगते शिलाई क्षेत्र में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार के मामले में मोर्चा पदाधिकारियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कहा कि, इससे पहले इसी क्षेत्र में दलित संगठन से जुड़े Adv केदार जिंदान की निर्मम हत्या स्वर्ण समाज के लोगों ने की थी तथा मौर्चा के प्रदर्शनों के बाद उक्त मामले मे एसआईटी जांच हुई थी। मोर्चा ने जल्द विनीता देवी पर दरांत से हमला करने वालों को न पकड़े जाने तथा उनके खिलाफ हत्या के प्रयास व अनुसूचित जाति पर अत्याचार जैसी धाराओं मे ठोस कार्यवाही न होने की सूरत में जिला व प्रदेश भर मे विरोध प्रदर्शन तेज करने की भी चेतावनी दी।
Driving Test मे संगड़ाह मे आज 58 हुए Pass
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गुरुवार को ड्राइविंग टेस्ट मे 58 Learning Licence धारक पास हुए। SDM एंव RLA Sangrah डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, इसके साथ-साथ 12 वाहनों की Passing भी की गई। उन्होने कहा कि, पारदर्शिता बरतने के लिए पूरी प्रक्रिया की Videography भी करवाई गई। उधर मुख्य बाजार संगड़ाह में जाम लगने का कारण बनने वाले बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दी है। गुरुवार को यहा MV act के तहत कुल 8 चालान हुए, जिनमे गलत Parking के Chalan भी शामिल है।
DC ने डेमोक्रेसी वैन को झण्डी दिखाकर प्रचार के लिए किया रवाना
नाहन - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय से भारत निर्वाचन आयोग की डेमोक्रेसी वैन को हरी झण्डी दिखाकर जिला के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार हेतू रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 नवम्बर, 2021 से 9 दिसम्बर, 2021 तक मतदाता सूचीयों का विशेष पुनर्निरीक्षण 2022, नए मतदाताओं को पंजीकरण हेतू तथा फोटो पहचान पत्र में प्रविष्टियों की शुद्वि करने के प्रति जागरूक करने हेतू विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस डेमोक्रेसी वैन के माध्यम से 25 नवम्बर को नाहन विधानसभा क्षेत्र, 26 को पांवटा साहिब, 27 को शिलाई, 28 को रेणुकाजी व 29 नवम्बर को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को पंजीकरण हेतू जागरूक किया जायेगा। इस दौरान यह वैन विभिन्न महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व क्षेत्र के चुन्निदा स्थानों पर जायेगी। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा, अधीक्षक तेजेन्द्र ठाकुर व निर्वाचन कानूनगो हरीचन्द सहित निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment