SIU टीम ने 1.587 किलो चरस के साथ पकड़ा कुपवी निवासी

Police थाना संगड़ाह मे NDPS act के तहत मामला दर्ज 

संगड़ाह। सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव चुनवी के समीप 1 किलो 587 ग्राम चरस के साथ कुपवी क्षेत्र के जुइनल गांव एक शख्स को गिरफ्तार किया गया।‌ इससे पूर्व गुरुवार रात भी नौहराधार के समीप एसआईयू टीम दो लोगों को 3 किलो 551 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।‌ गौरतलब है कि, पिछले 10 माह में पुलिस उपमंडल संगड़ाह में एसआईयू टीम द्वारा चरस, हेरोइन तथा अवैध शराब के साथ दो दर्जन के करीब लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।‌ पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल ने नौहराधार-हरिपुरधार मार्ग पर एक शख्स से 1 किलो 587 ग्राम चरस बरामद की जाने की पुष्टि की। उन्होने कहा कि, पुलिस थाना संगड़ाह में एनडीपीएस के तहत दर्ज इस मामले की तहकीकात जारी है।‌

Comments