जल जीवन मिशन के तहत संगड़ाह मे 10.50 करोड़ ₹ के Projects का कार्य प्रगति पर

प्रधानमंत्री सिचाई योजना के तहत मार्च तक तैयार होगी 6.50 करोड़ की बाऊनल-रजाणा योजना  

संगड़ाह। जल जीवन मिशन के तहत उपमंडल संगड़ाह में वर्तमान में करीब साढ़े़ 10 करोड़ से की 3 उठाऊ पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन Project में 7 करोड़ 58 लाख की Multy Village Lift Drinking Water योजना पालर सबसे बड़े Budget की है, जिससे लुधियाना, भावण, संगड़ाह, सैंज, अंधेरी व राणफुआ-जबड़ोग पंचायत के सैंकड़ों परिवारों पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा सांगना व सताहन पंचायतों के लिए डेढ़ करोड़ तथा कैलधार, घाटों व गनोग गांव के लिए 1 करोड़ 11 लाख की उठाऊ पेयजल योजना का काम भी चला है।‌ इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत क्षेत्र के गांव बाऊनल, रजाणा व माईना के लिए बनने वाली साढ़े 6 करोड़ उठाऊ सिंचाई योजना का निर्माण कार्य विभाग के अनुसार 80% पूरा हो चुका है तथा मार्च तक इसका उद्घाटन करवाया जाना लक्ष्य निर्धारित है। 2 माह पूर्व करीब 1 करोड़ की लागत से तैयार उठाऊ सिंचाई योजना पालर का Online Inaugration Chief Minister द्वारा किया जा चुका है।‌ जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता संतोष शर्मा व SDO अनिल चौहान ने बताया कि, इन चारों परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा तय समय मे इन्हे तैयार किया जाएगा।


Comments