संगड़ाह Police ने शनिवार 19 तो रविवार को 10 चालान काटे
बर्फ से प्रभावित सड़कों पर ज्यादा रहता है हादसों का अदेंशा
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वाले चालकों पर पुलिस द्वारा नकेल कसे जाने के बावजूद रविवार सांय पड़ोसी राज्यों के कुछ Bikers ट्रिपल राइडिंग करते व बिना हेलमेट नजर आए। शनिवार को कस्बे में एमवी एक्ट के तहत कुल 19 चालान किए गए। इनमें से 10 चालान जहां थाना प्रभारी मेहरचंद द्वारा किए गए, वहीं अन्य 9 चालान Trefic Incharge खुशाल चंद द्वारा काटे गए तथा बिना आवश्यक दस्तावेज पाए गई हरियाणा नंबर वाली 3 Motorcykil को कब्जे मे लिया गया। रविवार को भी खबर लिखे जाने तक ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा 10 चालान काटे गए और इसके बावजूद शाम 5 बजे के बाद कुछ बाइकर्स बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग करते नजर आए। गौरतलब है कि, क्षेत्र में इन दिनों काफी संख्या में हरियाणा व अन्य पड़ोसी राज्यों से पर्यटक अथवा लोग बर्फ देखने पहुंच रहे हैं और इनमें से हरियाणा के कई Bikers आए दिन वाहन अधिनियम की अवहेलना करते देखे जाते हैं। इन दिनों क्षेत्र की बर्फ व पाले से प्रभावित सड़कों पर वाहन Accident का अंदेशा भी ज्यादा रहता है। थाना प्रभारी मेहर चंद व DSP शक्ति सिंह के अनुसार पुलिस द्वारा चालन के साथ-साथ चालकों को Road Sefty व एमवी Act के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment