संगड़ाह मे अप्रेल माह मे मुख्यमंत्री कर सकते हैं 24 करोड़ के उद्घाटन

10 करोड़ की सड़कों के अलावा Hospital भवन व सिंचाई योजना का काम अंतिम दौर मे
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह मे आगामी 31 मार्च तक तैयार होने वाली करीब 24 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के अप्रेल माह मे Inaugration हो सकते हैं। स्थानीय BJP नेताओं के अनुसार यह उद्घाटन करवाने के लिए Chief Minister से समय लिया जाएगा।‌ गत 7 जनवरी को SDM संगड़ाह की अध्यक्षता वाली रोड फिटनेस कमेटी द्वारा बस के लिए पास की जा चुकी 8 करोड़ 78 लाख की बोरली-सीऊं व 2 करोड़ की उंगर-कांडो Road जहां लोकार्पण के लिए तैयार है, वहीं जल शक्ति विभाग के SDO व कनिष्ठ अभियंता के अनुसार करीब साढ़े 6 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना बाऊनल-रजाणा का काम 31 मार्च तक पूरा किया जाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
इसके अलावा 10 साल से लंबित करीब 7 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल Building के लिए भी PWD को कुछ अतिरिक्त अथवा रिवाइज्ड Budget मिल चुका हैं।‌ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार अप्रेल माह तक उक्त भवन का शेष कार्य पूरा हो जाएगा। वर्ष 2019 से लंबित 27 लाख का किंकरी देवी Park का मौजुदा बजट के मुताबिक जहां निर्माण कार्य 90% के करीब हो चुका है, वहीं इसके निर्माण कार्य मे धांधली संबधी शिकायत पर SDM द्वारा की जा रही जांच भी जानकारी के अनुसार कल गुरुवार को पूरी हो जाएगी। 30 लाख का मुख्यमंत्री लोक भवन भी BDO संगड़ाह के अनुसार आगामी मार्च माह तक तैयार हो जाएगा। 

 भाजपा नेता एंव पूर्व विधायक रूप सिंह ने यहां जारी बयान कहा कि, जल्द भाजपा मंडल इकाई की बैठक मे मुख्यमंत्री से करवाए जाने वाले इन उद्घाटनों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि, गत नवंबर माह मे भी CM नौहराधार से रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र को करीब 162 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास कर बड़ी सौगात दे चुके हैं।‌ अप्रेल मे मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक संगड़ाह मे विद्युत मंडल कार्यालय का शुभारंभ होने और यहां Civil अथवा ज्युडिशियल Court खुलने की भी उम्मीद है। वरिष्ठ BJP नेता बलबीर चौहान ने फोन पर हुई बातचीत मे कहा की, होम क्वारेंटीन अवधि पूरी होने के बाद अगले 3-4 दिन मे वह क्षेत्र मे 31 मार्च तक तैयार हो सकने वाली करोड़ों की परियोजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।


Comments