संगड़ाह मे 35 मे से 8 लोग पाए गए Corona Positive

29 से घटकर 22% हुई पॉजिटिविटी रेट

जिनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे सैंपल 

कोरोना काल मे बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से सहमे लोग

संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में कोरोना संक्रमण थमता नजर नही आ रहा है तथा बुधवार को हुए 35 रैपिड एंटीजन टेस्ट मे से 8 पोजिटिव पाए गए। इससे पूर्व मंगलवार को स्वास्थ्य खंड में हुए कुल 61 RAT सैंपल में से 18 पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को जहां क्षेत्र मे positiviti दर 29 फ़ीसदी पंहुच गई थी, वहीं बुधवार को घटकर 22 रह गई। सोमवार को स्वास्थ्य खंड में हुए कुल 82 सैंपल में से 19 पॉजिटिव आए और पॉजिटिविटी rate 23 फीसदी से अधिक रही। क्षेत्र मे हुए RTPCR सैंपल की report स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध नही हो सकी। जानकारी के अनुसार दूसरी लहर के बाद पहली बार यहां इतने ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए, हालांकि काफी कम लोग यहां कोई टेस्ट करवा रहे हैं। क्षेत्र मे 70 के करीब एक्टिव केस मे से अधिकतर होम क्वारेंटीन है।‌ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने का एक कारण लोग गत 8 जनवरी को भारी हिमपात के बाद यहां लगातार हरियाणा, पंजाब चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तराखंड जैसे राज्यों से बर्फ देखने पहुंच रहे हैं सैलानियों की लापरवाही अथवा उनके द्वारा COVID नियमों की अवहेलना किया जाना भी मान रहे हैं। नौहराधार व हरिपुरधार मे जहां सैलानी ज्यादा है, वहां पॉजिटिविटी भी ज्यादा है। इलाके में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बीच संक्रमण तेजी से फैलने से काफी लोग चिंतित भी है, हालांकि इसके बावजूद लापरवाही भी जारी है।‌ क्षेत्र मे बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में जहां 10 माह से 108 Ambulance तक नही है, वहीं ऑक्सीजन बेड 1 और डॉक्टर केवल 2 मौजूद है।‌ इतना ही नहीं स्वास्थ्य खंड के कुल 26 स्वास्थ्य उपकेन्द्रो में से 19 मे काफी समय से में एक भी कर्मचारी न होने के चलते ताले लगने की नौबत आ चुकी है और महीने मे एक दिन अन्य जगहों से हेल्थ वर्कर भेज यहां टीकाकरण के लिए ताले खुलवाए जाते हैं। लोग क्षेत्र मे ओमीक्रोन वेरिएंट की भी आशंका जता रहे हैं तथा बीएमओ के अनुसार जल्द जीनोमिक सिक्वेंस के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बुधवार को Block मे 35 मे से 8 रेट सैंपल पॉजिटिव आने की पुष्टि की। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से Mask, सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना एसओपी का ध्यान रखने की अपील की।


 

Comments