सिरमौर में अब तक 59,000 लोग बना चुके हैं E-Sharm Card

श्रमिक कार्ड 1, फायदे अनेक

देश व प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए भारत सरकार ने 26 अगस्त 2021 को ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की है ताकि श्रमिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। ई-श्रम पोर्टल पर ई-पंजीकरण करवाने पर श्रमिक कार्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को संगठित क्षेत्र के लोगों के समान सुविधाएं देना सरकार का मुख्य मकसद है। श्रमिकों के हितों की रक्षा और सुरक्षा, कल्याण को बढ़ावा देने तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके देश के श्रम बल के जीवन और सम्मान में सुधार के लिए सरकार लगातार काम कर रही है जिसके लिए अनेको योजनाए चलाई गई हैं। भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत लगभग 38 करोड़ लोगों को पंजीकृत करने की योजना बनाई है इसके अतिरिक्त हिमाचल में लगभग 20 लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना से जोडा जाएगा। 

जिला श्रम विभाग अधिकारी सिरमौर जितेंद्र बिंद्रा बताते हैं कि जिला सिरमौर में भी ई-श्रम पोर्टल में पंजीकरण के लिए सभी स्तरों पर अभियान चलाया गया है, जिसके तहत प्रशासन सहित अन्य संबंधित विभागों, पंचायती राज संस्थाओं व उद्योगों से पात्र लोगों के पंजीकरण के लिए मदद ली जा रही है। योजना के तहत अब तक जिला सिरमौर में लगभग 59,000 पात्र व्यक्तियों को पंजीकृत किया गया है। लोगों को ई-श्रम योजना से जोड़ने के लिए खंड विकास अधिकारियों के सहयोग से पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

क्या है ई-श्रम कार्ड 

सरकार श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड उपलब्ध कराएगी। सभी ई-श्रम कार्ड में एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होगा और इस कार्ड के माध्यम से कभी भी, कहीं भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विभिन्न लाभों का फायदा उठाया जा सकता है। ई-श्रम कार्ड में 12 अंकों का यूएएन नंबर होगा जो पूरे देश में मान्य होगा।

कौन बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड


इस योजना में कोई भी कामगार, जो घर पर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा, आशा वर्कर, मछली पालक, रेहड़ी वाले, छोटे दुकानदार, दुकानों में काम करने वाले श्रमिक, टैक्सी चालक, ऑटो रिक्शा चालक, बस ट्रक चालक व परिचालक, प्लंबर, कूड़ा कचरा उठाने वाले श्रमिक, बोझ उठाने वाले श्रमिक, खेतिहर किसान और इसी तरह किसी भी अन्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इस योजना के तहत योग्य हैं।


Comments