आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सिरमौर मे 7,741 नए मतदाता Voter List मे शामिल

मान्यता प्राप्त Political Party के प्रतिनिधियों को सौंपी Voter Lists की प्रति

नाहन। आगामी विधानसभा चुनाव- 2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सिरमौर में 7741 नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है। यह जानकारी तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जिला सिरमौर में मतदाताओं की संख्या 3,86,690 हो गई है। जिसमें 201843 पुरुष मतदाता व 184847 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने कहा कि, इस अभियान के दौरान निर्वाचन Form No. 6 के तहत 7741 लोगों को जोड़ा गया, जबकि 251 लोगों के आवेदन को अस्वीकार किया गया। इसके अतिरिक्त फॉर्म नंबर 7 के अंतर्गत जिला सिरमौर में 1478 लोगों के मृत्यु व स्थान परिवर्तन पर नाम मतदाता सूचियों से हटाया गया। उन्होंने बताया कि, जिला सिरमौर में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या बढ़कर 956 हुई है, जबकि मतदाता सूची के अनुसार लिंगानुपात 915 से बढ़कर 916 हो गया है।

इस अवसर पर तहसील निर्वाचन कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सलीम अहमद व BJP के अजय बंसल को विभाग द्वारा जिला सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद तैयार की गई। List की प्रतिलिपि CD सहित सौंपी गई। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 10 नवंबर से 9 दिसंबर 2021  तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी भी जो नए मतदाता जो कि, 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है, वे सभी समुचित फॉर्म भर कर अपना नाम दर्ज करवाने के लिए नवीनतम Pasport Photo, जन्मतिथि का साक्ष्य तथा अपने आवास से संबंधित दस्तावेज की प्रति सहित मतदान केंद्र के अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपीचंद डोगरा सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

Comments