आज 18 रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव
पड़ोसी राज्यों से आ रहे पर्यटकों से भी ओमीक्रोन संक्रमण की आशंका जता रहे हैं लोग
जिनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे सैंपल
कोरोना काल मे बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से सहमे लोग
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में नए साल में कोरोना संक्रमण चरम पर है और मंगलवार को पॉजिटिविटी दर 29 फ़ीसदी के करीब रही। खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य खंड में हुए कुल 61 RAT में से 18 पॉजिटिव पाए गए। नौहराधार में पॉजिटिविटी दर सबसे ज्यादा रही और यहां 12 में से 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा हरिपुरधार में 36 में से 8 व संगड़ाह में 13 में से 3 रेट सैंपल पोजिटिव पाए गए। इससे पूर्व सोमवार को स्वास्थ्य खंड में हुए कुल 82 सैंपल में से 19 Positive आए और पॉजिटिविटी डेट 23 फीसदी से अधिक रही। क्षेत्र मे आज हुए RTPCR सैंपल की report Medical College नाहन से कल तक मिलेगी। जानकारी के अनुसार दूसरी लहर के बाद पहली बार यहां इतने ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए, हालांकि काफी कम लोग यहां कोई टेस्ट करवा रहे हैं। क्षेत्र मे 70 के करीब Active case मे से दो लोगों को रेफर किया गया, जबकि बाकी सभी होम क्वारेंटीन है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने का एक कारण लोग गत 8 जनवरी को भारी Snowfall के बाद यहां लगातार हरियाणा, पंजाब चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तराखंड जैसे राज्यों से बर्फ देखने पहुंच रहे हैं सैलानियों की लापरवाही अथवा उनके द्वारा COVID नियमों की अवहेलना किया जाना भी मान रहे हैं। नौहराधार व हरिपुरधार मे जहां सैलानी ज्यादा है, वहां पॉजिटिविटी भी ज्यादा है। इलाके में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बीच संक्रमण तेजी से फैलने से काफी लोग चिंतित भी है, हालांकि इसके बावजूद लापरवाही भी जारी है। क्षेत्र मे बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में जहां 10 माह से 108 एंबुलेंस तक नही है, वहीं ऑक्सीजन बेड 1 और Doctor केवल 2 मौजूद है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य खंड के कुल 26 Health Subcenter में से 19 मे काफी समय से में एक भी कर्मचारी न होने के चलते ताले लगने की नौबत आ चुकी है और महीने मे एक दिन अन्य जगहों से हेल्थ वर्कर भेज यहां टीकाकरण के लिए ताले खुलवाए जाते हैं। लोग क्षेत्र मे ओमीक्रोन वेरिएंट की भी आशंका जता रहे हैं तथा BMO के अनुसार जल्द जीनोमिक सिक्वेंस के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। आम लोगों के साथ-साथ अब प्रशासन व विभाग भी लापरवाह दिख रहे हैं और पहले की तरह Mask, सोशल डिस्टेंसिंग व क्यारेंटाइन जैसे नियम सख्ती से लागू नही हो रहे हैं। कार्यवाहक बीडीओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने मंगलवार को 63 मे से 18 रेट सैंपल पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी की। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने सभी क्षेत्रवासियों से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना SOP का ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने अब तक पहली अथवा दूसरी डोज से वंचित सभी लोगों से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर Vaccination करवाने की भी अपील की।
Comments
Post a Comment