मौसम खराब होने से संगड़ाह सहित सिरमौर के विभिन्न हिस्सों मे शीतलहर
संगड़ाह। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल के विभिन्न हिस्सों की तरह जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर भी बर्फबारी का दौर जारी है। करीब एक माह हुई बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागबानों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि इससे सेब, आड़ू व परम आदि फलों को प्रयाप्त Chilling Hours मिलेंगे। चूड़धार में यह इस सीजन की चौथी व 2022 की 1st बर्फबारी है। साथ लगते उपमंडल संगड़ाह के सभी हिस्सों मे बारिश के दौर के चलते शीतलहर शुरू हो चुका है। बर्फबारी से हुई ठंड से मंगलवार को अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे और बाजारों से रौनक गायब रही। मंगलवार शाम खबर लिखे जाने तक चूड़धार में बर्फबारी का दौर जारी रहा। खबर लिखे जाने तक चूड़धार में आधा फुट बर्फ गिर चुकी थी। संगड़ाह मे अधिकतम तापमान मात्र 8 डिग्री सेल्सियस रहा।
Comments
Post a Comment