चूड़धार सहित उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों में फिर हुई बर्फबारी

शिरगुल महाराज मंदिर परिसर में जमा हुई 12 फुट तक बर्फ

8 जनवरी से सैलानियों की आवाजाही व Corona संक्रमण जारी 
संगड़ाह। सिरमौर जनपद की सबसे ऊंची चोटी सहित उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों में शनिवार को एक बार फिर Snowfall शुरू हो चुका है। करीब 12,000 हजार फुट ऊंची चूड़धार चोटी पर स्थित शिरगुल महाराज मंदिर परिसर मे 12 फुट तक बर्फ की परत जमा हो चुकी है तथा इस मौसम मे अब तक यहां 8 बार हिमपात हो चुका हैं।‌ उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार, हरिपुरधार, दिउड़ी-खड़ाह, गत्ताधार व पिउलीलाणी आदि स्थानों खबर लिखे जाने तक 4 इंच के करीब बर्फ पड़ चुकी थी। गौरतलब है कि, 8 जनवरी को क्षेत्र में हुए अब तक के सबसे भारी हिमपात के दौरान इलाके की 3 मुख्य सड़कें 2 से 10 दिन तक रही थी। शनिवार रात 12 बजे तक हालांकि सभी सड़कों पर यातायात सुचारू रही, मगर रात को बर्फबारी जारी रहने पर फिर सड़कें बंद होने का अंदेशा है। 
गत 8 जनवरी को हुए इस मौसम के भारी हिमपात के बाद से क्षेत्र मे पर्यटकों की आवाजाही जारी है और आज Weekend पर काफी संख्या मे क्षेत्र मे पंहुचे Tourist बर्फबारी से खुश नजर आए। गौरतलब है कि, क्षेत्र मे पड़ोसी राज्यों के सैलानियों की आवाजाही बढ़ने के बाद इस सप्ताह Block मे Corona Positivity rate 29% तक पंहुच गई है और लोग बढ़ते कोविड संक्रमण का 1 कारण बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा कोरोना SOP की अवहेलना किया जाना भी मान रहे हैं।

 

Comments