बर्फीली सड़कों पर Driving से बढ़ा वाहन हादसों का अंदेशा
दूसरे दिन भी जारी रहा Snowfall
संगड़ाह। बर्फ से बंद हुई उपमंडल संगड़ाह की 3 मुख्य सड़कों व साथ लगती घासनियों अथवा वादियों मे रविवार को पर्यटकों की काफी भीड़ देखी गई। क्षेत्र में सबसे ज्यादा संख्या हरियाणा की गाड़ियों की देखी गई, जबकि चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब व उत्तराखंड आदि राज्यों के साथ-साथ सिरमौर जिला के नाहन व पांवटा आदि क्षेत्रों से भी सैंकड़ों लोग बर्फ देखने के लिए पहुंच चुके हैं। संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल व संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई road पर उपमंडल मुख्यालय से केवल 10 किलोमीटर आगे डलयाणू तक ही वाहन जा पा रहे है, जबकि संगड़ाह-नौहराधार मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रविवार दोपहर यातायात व्यवस्था बहाल किए जाने के बाद शाम तक यह सड़क भी फिर से बंद हो गई। सड़कें बंद होने से नौहराधार, हरिपुरधार व गत्ताधार आदि में 100 से अधिक करीब वाहन बर्फ में फस चुके हैं, जिनमें काफी कल शाम तक इन स्थानों पर पंहुचे पर्यटकों अथवा बाहर से आए लोगों के हैं।बर्फ देखने आ रहे लोग अथवा पर्यटक बर्फीली सड़कों पर ड्राइविंग का जोखिम भी उठा रहे हैं और यहां तक कि, कुछ लोक Bike पर भी हरियाणा से पहुंच रहे हैं। ऐसे में वाहन हादसों का भी अंदेशा बढ़ गया है। गत दो सप्ताह मे क्षेत्र मे एक बाईक व एक पिक-अप Accident मे 3 लोगों की जान जा चुका है और सर्दियों मे यहां ज्यादा दुर्घटनाएं होती है। बस अड्डा चौक संगड़ाह में मौजूद पुलिस सहायता कक्ष मे हालांकि रविवार को होमगार्ड के 2 जवान तैनात दिखे, मगर फिलहाल बर्फीली सड़कों पर हादसे रोकने संबंधी विशेष एहतियातन व जागरूकता संबंधी उपाय Police, Road Sefty Club अथवा प्रशासन द्वारा नही किए गए हैं। आम दिनों में वीरान रहने वाली Snowfall से प्रभावित क्षेत्र की वादियों अथवा घासनियों मे बर्फ देखने आ रहे लोग सैल्फी लेते और मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं। क्षेत्र मे मौजूद होटल, गेस्ट हाउस व होमस्टे आदि मे कल से Housefull हो रहा है। पिछले करीब 2 दशक से मूलभूत सुविधाओं व बदहाल सड़कों के बावजूद हर साल यहां Tourist की संख्या बढ़ रही है और इलाके की बर्फीली वादियां पड़ौसी राज्यों के मध्यम वर्गीय लोंगो के लिए सस्ती सैरगाहें साबित हो रही है, क्योंकि यहां प्रदेश के शिमला व मनाली जैसे मशहूर पर्यटक स्थलों जैसी मंहगाई नहीं है।
Comments
Post a Comment