Car हादसे मे कोटी-धिमान पंचायत के पूर्व प्रधान की Death

क्षेत्र की तंग सड़कों पर सर्दियों मे रहता ज्यादा Accidents का अंदेशा
संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह की कोटी-धीमान पंचायत के पूर्व प्रधान 39 वर्षीय वीर सिंह की कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार गत रात्रि आल्टो कार HP-18A- 5563 को वह खुद Drive कर रहे थे और रजाइना गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रविवार को पुलिस ने सिविल अस्पताल ददाहू में Postmortem करवाकर शव परिजनों को सौंपा। तहसीलदार ददाहू के अनुसार प्रशासन की तरफ से परिजनों को 20 हजार रुपए फोरी राहत राशि जारी की। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामले पुष्टि करते हुए कहा कि, दुर्घटना के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है। गौरतलब है कि, क्षेत्र मे सर्दियों मे सड़कों पर पाला जमने, बर्फबारी व ठंड के चलते वाहन हादसों का ज्यादा अंदेशा रहता है। संगड़ाह अब तक NH व राज्य उच्च मार्ग से न जुड़ सकने वाला सिरमौर का 1 मात्र Civil Subdivision है और यहां सड़कें काफी तंग है। हाल ही मे हरिपुरधार के समीप दो वाहन हादसों मे 3 लोगों की जान जा चुकी है। काफी अरसे से हांलांकि संगड़ाह Police द्वारा लगभग हर रोज MV act की अवहेलना के लिए चालान काटे जा रहे है, मगर Treffic Incharge के अनुसार आज बारिश, Snowfall व वाहनों की कम आवाजाही के चलते चालान नही हो सके।


Comments