बस के लिए पास हुई संगड़ाह की 11 करोड़ की 2 सड़कें
क्षेत्र मे तय अवधि समाप्त होने के बावजूद लंबित है करोड़ो के Projects
संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की करीब 8 करोड़ 78 लाख की बोरली-सीऊं व 2 करोड़ 5 लाख से बनी उंगर-कांडो सड़क पर शुक्रवार को बस Trail हुए। SDM की अध्यक्षता वाली रोड फिटनेस कमेटी द्वारा उक्त दोनो सड़कें बस योग्य पाई गई। इनमें से प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत 8 करोड़ 78 लाख की लागत की बोरली-सीऊं सड़क की निर्णय अवधि जहां 18 मई 2018 को समाप्त हो चुकी है, वहीं करीब 2 करोड़ 5 लाख ₹ के उंगर-कांडो road की तय अवधि जानकारी के अनुसार इससे पहले समाप्त हो चुकी है। गौरतलब है कि, उंगर-कांडो मार्ग का मलवा की उचित डंपिग न होने से इसके नीचे मौजूद संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग Black Spot बन गया है। उक्त स्थान पर वर्ष 2017 में 26 जून व 29 सितंबर तथा वर्ष 2018 में 19 अप्रैल को हुए वाहन हादसों मे कुल 7 लोगों की जान गई, हालांकि पिछले 2 साल मे यहां कोई जानलेवा हादसा नही हुआ। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, इन दोनो सड़कों का बस ट्रायल सफल रहा और कमेटी द्वारा इन्हें पास किया गया।ट्रायल बस चलाए जाने के दौरान BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर व फिटनेस कमेटी सदस्य अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा, SHO मेहर चंद तथा HRTC निरिक्षण शमशेर सिंह सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग, पंचायत प्रतिनिधि व महिला मंडल सदस्य भी मौजूद रहे।
अप्रेल मे संगड़ाह मे हो सकते हैं 18 करोड़ के उद्घाटन
स्थानीय भाजपा नेताओं के अनुसार उपमंडल संगड़ाह में आगामी अप्रैल माह मे करीब 18 के उद्घाटन Chief Ministes से करवाए जा सकते हैं। शुक्रवार को पास हुई सड़कों के अलावा जल शक्ति विभाग के सहायक व कनिष्ठ अभियंता के अनुसार करीब साढ़े 6 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना बाऊनल-रजाणा का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा 10 साल से लंबित करीब 7 करोड़ के संगड़ाह Hospital Buildings के लिए भी PWD को कुछ अतिरिक्त अथवा रिवाइज्ड बजट मिल चुका हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार अप्रेल माह तक उक्त भवन का शेष कार्य पूरा हो जाएगा। इसके अलावा 27 लाख का किंकरी देवी पार्क व 30 लाख का मुख्यमंत्री लोक भवन भी बीडीओ संगड़ाह के अनुसार आगामी मार्च माह तक तैयार हो जाएगा।
Comments
Post a Comment