DSP ने छत पर सवारियां ले जा रही निजी Bus का 14,500 का चालान काटा

बिना लाइसेंस के परिचालक पर भी MV act के तहत कार्यवाही 

गत दिनों क्षेत्र मे वायरल हुआ था छत पर दर्जनों यात्री लेकर साथ-साथ चल रही 2 निजी बसों का Video

संगड़ाह। यात्रियों की जान जोखिम मे डाल छत पर सवारियां लेकर जा रही निजी बस मीनू कोच का रविवार को डीएसपी संगड़ाह ने MV Act के तहत 14,500 रूपये का चालान किया। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह शक्ति सिंह ने नौहराधार से हरिपुरधार की तरफ आ रही टिम्बी-सोलन रुट की मीनू कोच बस HP 71-3976 को सैल गांव के समीप रोका। अंदर Overloding होने के बाद छत पर भी सवारियां लेकर जा रही इस बस का एमवी एक्ट के तहत 14,500 रूपये का चालान किया गया तथा बस की छत पर बैठी सवारियों को उतारा गया। बस का परिचालक बिना लाइसेंस के पाया गया तथा उसका भी चालान किया गया। 

बस के मे मौजूद यात्रीयों के आग्रह पर हालांकि बस को रुट पर जाने दिया गया है, सभी संबंधित कागजातों को नियमानुसार जब्त कर लिया गया है तथा इन्हे न्यायालय भेजा जाएगा। गौरतलब है कि, गत दिनो हरिपुरधार से रोनहाट जा रही 2 निजी बसों की छत पर दर्जनों यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बस ओपरेटरों के अनुसार करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में बसों की भारी कमी व नए रुट शुरू न होने के चलते उन्हे Corona काल व ठंड मे भी मजबूरन ओवरलोडिंग करनी पड़ती है। SDPO संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, छत पर सवारियों के साथ-साथ बिना लाइसेंस का परिचालक होने के लिए भी एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया है। 


 

Comments