तेंदुए का Postmortem के बाद अंतिम संस्कार करेगा वन विभाग
क्षेत्र मे आए दिन पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाते हैं हिंसक जानवर
संगड़ाह। Police Station रेणुकाजी के अंतर्गत आने वाले गांव खादरी के समीप कुत्तों ने सड़क किनारे 1 तैंदुए पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया । DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम उसे रेस्कयू करने मौके पर पहुंची, मगर तब तक तेंदुआ मर चुका था। उन्होंने कहा कि, मामले की तहकीकात जारी है। Block Forest Officer प्रेम पाल ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद तेंदुआ का अंतिम संस्कार किया जाएगा।गौरतलब है कि, इससे पूर्व 5, अप्रेल 2020 की रात उपमंडल संगड़ाह के गांव शिवपुर में मदन सिंह नामक किसान की पशुशाला मे घुसे तेंदुए को बैलों ने मार डाला था। क्षेत्र मे आए दिन Leopards द्वारा लोगों के पालतू पशुओं को मारने और यहां तक की कईं बा इनसानों पर भी हमले की घटनाएं सामने आती है। ऐसे हिंसक जानवरों से मवेशियों अथवा लोगों को बचाने के लिए क्षेत्र मे वन विभाग अथवा प्रशासन द्वारा अब तक कोई संतोषजनक प्रयास नही किए गए है और संभवतया इसलिए हिंसक जानवरों की मौत पर क्षेत्र मे आम लोग व वन्य प्राणी प्रेमी मायूस नही दिखते।
Comments
Post a Comment