Medical Block संगड़ाह मे आज भी 28% रही Corona Positivity दर

52 मे से 15 RAT Sample Positive

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं व ओमीक्रोन वेरिएंट की आशंका से सहमे लोग 

 संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में Corona संक्रमण थमता नजर नही आ रहा है। शुक्रवार को हुए 52 RAT Sample मे से 15 पोजिटिव पाए गए तथा पोजिटिविटी दर 28% रही। इससे पूर्व गुरुवार को भी दर 28 फीसदी रही तथा 14 मे से 4 Sample positive पाए गए। बुधवार को हुए 35 मे से 8 व मंगलवार को 61 RAT सैंपल में से 18 पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को स्वास्थ्य खंड में हुए कुल 82 सैंपल में से 19 पॉजिटिव आए और पॉजिटिविटी rate 23% के करीब रही। क्षेत्र मे हुए RTPCR सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध नही हो सकी। जानकारी के अनुसार दूसरी लहर के बाद पहली बार यहां इतने ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, हालांकि काफी कम लोग यहां Covid test करवा रहे हैं। क्षेत्र मे 70 के करीब एक्टिव केस मे से अधिकतर होम क्वारेंटीन है।‌ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने का एक कारण लोग गत 8 जनवरी को भारी Snowfall के बाद यहां लगातार हरियाणा, पंजाब चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तराखंड जैसे राज्यों से बर्फ देखने पहुंच रहे हैं सैलानियों की लापरवाही अथवा उनके द्वारा कोविड नियमों की अवहेलना किया जाना भी मान रहे हैं। नौहराधार व हरिपुरधार मे जहां सैलानी ज्यादा है, वहां पॉजिटिविटी भी ज्यादा है। इलाके में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बीच संक्रमण तेजी से फैलने से काफी लोग चिंतित भी है, हालांकि इसके बावजूद लापरवाही भी जारी है।‌ क्षेत्र मे बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह Hospital में जहां 10 माह से 108 एंबुलेंस तक नही है, वहीं ऑक्सीजन बेड 1 और Doctor केवल 2 मौजूद है।‌ इतना ही नहीं स्वास्थ्य खंड के कुल 26 स्वास्थ्य उपकेन्द्रो में से 19 मे काफी समय से में एक भी कर्मचारी न होने के चलते ताले लगने की नौबत आ चुकी है और महीने मे एक दिन अन्य जगहों से हेल्थ वर्कर भेज यहां Vaccination के लिए ताले खुलवाए जाते हैं। लोग क्षेत्र मे ओमीक्रोन वेरिएंट की भी आशंका जता रहे हैं तथा BMO के अनुसार जल्द जीनोमिक सिक्वेंस के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बुधवार को ब्लॉक मे 52 मे से 15 रेट सैंपल पॉजिटिव आने की पुष्टि की। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से Mask, सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना SOP का ध्यान रखने की अपील की।


 

Comments