Overloaded Limestone ट्रक का DSP ने 43,000 का चालान काटा

ओवरलोडिंग के लिए मॉडिफाई की गई थी Truck की Body 

संगड़ाह की 5 चूना खदानों से निकल रहे दर्जनों ओवरलोडेड ट्रक बने दनोई Steel Bridge के लिए खतरा 

संगड़ाह। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह द्वारा सोमवार को चूना पत्थर के एक ओवरलोडेड ट्रक का 43,000 ₹ का चालान किया गया। हिमालतन माइन मंडोली से चुना पत्थर लेकर रेणुकाजी की तरफ निकल रहे ट्रक PB-65H-1932 को SDPO द्वारा ट्रैफिक चेकिंग के दौरान मुख्य बाजार में रोका गया और ओवरलोडिंग के लिए Hight बढ़ाने के लिए चालान काटा गया। गौरतलब है कि, Civil Subdivision संगड़ाह में करीब 782 बीघा भूमि पर चल रही 5 चूना पत्थर खदानों से हर रोज दर्जनों ओवरलोडेड ट्रक निकल रहे हैं और पुलिस थाना क्षेत्र में कही भी खनन विभाग का सरकारी धर्म कांटा न होने के चलते यहां आमतौर पर ओवरलोडिंग के चालान नहीं किए जा सकते और केवल हाइट बढ़ाने अथवा बॉडी मॉडिफाई करने की सूरत में ही चालान हो सकते हैं। बिना कवर किए ओवरलोडेड ट्रक से पत्थर गिरने का भी अंदेशा रहता है। डीएसपी द्वारा इस दौरान ट्रक ऑपरेटर यूनियन व चूना खदानों पर लगे ट्रकों के सभी मालिकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि 7, दिसंबर 2020 को दूसरी बार क्षतिग्रस्त हो चुके 48 साल पुराने दनोई स्टील पुल पर HP PWD द्वारा केवल 9 टन वजनी वाहन गुजरने संबंधी बोर्ड लगाया गया है, जबकि यहां से रोज 30 टन तक के बजनी ट्रक निकल रहे हैं। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, Body Modify करने वाले ट्रक का 43 हजार का चालान किया गया है। Police ने ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।


Comments