56 Driver से वसूली गई 82,500 रुपए जुर्माना राशि
बढ़ते वाहन Accident को देखते चालकों को जागरूक भी पर रही है पुलिस
संगड़ाह। क्षेत्र मे बढ़ते वाहन हादसों को देखते हुए उपमंडल संगड़ाह मे पुलिस द्वारा पिछले 1 सप्ताह में सड़क सुरक्षा व वाहन अधिनियम के अनुपालन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। इस दौरान 10 से 16 जनवरी तक पुलिस थाना संगड़ाह व रेणुकाजी में कुल 181 चालकों के चालान काटे गए। इनमें से 56 चालको से जहां ₹82,500 की जुर्माना राशि वसूल की गई, वहीं अन्य चालान Court भेजे गए। Without Licence Driving करने के लिए 13 चालकों के चालान हुए और संबंधित दस्तावेज न होने के चलते 5 गाड़ियों को पुलिस ने कब्जे में लिया।गौरतलब है कि, गत 8 जनवरी को क्षेत्र में हुए भारी Snowfall के बाद हरियाणा व अन्य पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक व Bikers यहां पहुंच रहे हैं और मौज-मस्ती करने आने वाले बाहरी राज्यों के बाईकर्स अथवा चालक स्थानीय लोगों के मुकाबले MV act की ज्यादा संख्या मे अवहेलना करते दिखते हैं। संगड़ाह पुलिस द्वारा 2 दिन पहले संबंधित दस्तावेज उपलब्ध न होने पर हरियाणा नंबर की 3 बाईक को कब्जे में लिया था। गौरतलब है कि, हाल ही में क्षेत्र में हुए में हुए एक बाइक व एक पिक-अप हादसे में 3 लोगों की जान जा चुकी हैं। अब तक NH ध राज्य उच्च मार्ग से भी वंचित इस उपमंडल की तंग सड़कों पर सर्दियों में बर्फ व पाले से प्रभावित सड़कों पर हादसों का अंदेशा बढ़ जाता है। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि, उपमंडल में बढ़ते वाहन हादसों को देखते हुए पुलिस द्वारा लापरवाह व एमवी एक्ट की अवहेलना करने वाले चालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि, पुलिस चालकों को Road Sefty, एमबी एक्ट व वाहन दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक भी कर रही है।
Comments
Post a Comment