MV act के तहत 19 चालान कर तीन Bike कब्जे में ली
पड़ोसी राज्य से आ रहे बाइकर्स पर भी नजर रखे हुए हैं पुलिस
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वाले चालकों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दी है। शनिवार को कस्बे में एमवी एक्ट के तहत कुल 19 चालान किए गए। इनमें से 10 चालान जहां SHO मेहरचंद द्वारा किए गए, वहीं अन्य 9 चालान Trefic Incharge खुशाल चंद द्वारा काटे गए। गौरतलब है कि, क्षेत्र में इन दिनों काफी संख्या में हरियाणा व अन्य पड़ोसी राज्यों से पर्यटक अथवा लोग बर्फ देखने पहुंच रहे हैं और इनमें से हरियाणा के कई बाइकर्स आए दिन वाहन अधिनियम की अवहेलना करते देखे जाते हैं। आज पुलिस द्वारा आवश्यक दस्तावेज न होने पर कब्जे में ली गई तीनों बाइक जानकारी के अनुसार हरियाणा के नंबर की है। थाना प्रभारी मेहर चंद व डीएसपी शक्ति सिंह के अनुसार पुलिस द्वारा चालन के साथ-साथ चालकों को रोड सेफ्टी व एमवी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।संगड़ाह में आज 6 लोग पाए गए Corona Positive
पड़ोसी राज्यों से आ रहे लापरवाह Tourist से भी कोरोना संक्रमण की आशंका
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में शनिवार को हुए कुल 48 RAT सैंपल में से 6 पॉजिटिव पाए गए। शनिवार को जहां ब्लॉक में पॉजिटिविटी दर 12 फीसदी रही, वही शुक्रवार को 17 तथा गुरुवार को 14 पर्सेंट रही। स्वास्थय विभाग से खबर लिखे जाने तक आरटीपीसीआर सैंपल संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो सकी। गौरतलब है कि, क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर चौहान भी शुक्रवार को कोरोना positive पाए गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड टेस्ट करवाने की अपील की तथा 20 जनवरी तक जरूरी काम होने पर केवल फोन पर संपर्क करने को कहा। Block में आज 48 एक्टिव केस बताए गए। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने क्षेत्रवासियों से कोरोना नियमों का पालन करने तथा पोजिटिव के संपर्क में आए अन्य सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने की अपील की।
Comments
Post a Comment