औद्योगिक क्षेत्रों की Air Quality बेहतर बनाने के लिए प्रयास तेज @ DC
नाहन। जिला सिरमौर की औद्योगिक नगरी कालाअंब की सड़कों को साफ करने के लिए रोड स्वीपिंग मशीन का सफल ट्रायल किया जा चुका है। अब प्रतिदिन कालाअंब बैरियर से त्रिलोकपुर खैरी तक की सड़क की धूल मिट्टी को साफ करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि, जिला प्रशासन ने CSR के माध्यम से मिली इस मशीन का इस्तेमाल औद्योगिक शहर कालाअंब के सड़कों को साफ करने के लिए करने का निर्णय लिया है तथा उद्योग विभाग को इस मशीन को इस्तेमाल करने का कार्यभार सौंपा गया है। Deputy Commissioner ने बताया कि, जिला सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब व पांवटा साहिब वायु गुणवत्ता सूचकांक में अन्य शहरों के मुकाबले अच्छी स्थिति में नहीं हैं, इसलिए इन दोनों शहरों की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि, यदि यह प्रयास कालाअंब में सफल होता है तो जिला सिरमौर के अन्य जगहों में भी इस तरह की मशीनों का इस्तेमाल साफ़ सफाई के लिए किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस Road Sweeping machine की खूबी यह है कि यह वैक्यूम क्लीनर के जरिए सड़क किनारे फुटपाथ के साथ-साथ जमा होने वाले कचरे को भी उठाती है। साथ ही सफाई के दौरान धूल भी नहीं उठने देती, क्योंकि इसमें साथ-साथ पानी का छिड़काव भी होता रहता है।
Comments
Post a Comment