अन्य 3 Snowbound सड़कों पर यातायात बहाल
फिर से Snowfall होने से बढ़ी समस्या
बर्फ हटाने के लिए 9 जेसीबी मशीनों की व्यवस्था
संगड़ाह। बर्फ से बंद हुए संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल मार्ग पर बुधवार को चौथे दिन भी यातायात बहाल नहीं हो सका, हालांकि PWD मंडल संगड़ाह की अन्य 3 सड़कों से मंगलवार को ही बर्फ हटाई जा चुकी है। मंगलवार को विभाग द्वारा हालांकि नौहराधार-हरिपुरधार व संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई सड़कों पर जेसीबी मशीनों से बर्फ हटाई जा चुकी है, मगर पूरी तरह बर्फ न हटने व गत रात्रि फिर हिमपात होने के खतरे के चलते इन सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही न के बराबर रही। नौहराधार-संगड़ाह मार्ग से विभाग द्वारा सोमवार को ही बर्फ हटाई जा चुकी है। बर्फ से प्रभावित सड़कों पर कुछ Tourist व स्थानीय लोग ड्राइविंग का जोखिम भी उठाकर बहादुरी दिखाने की भी कोशिश कर रहे हैं, जिससे वाहन हादसों का अंदेशा बना हुआ हैं।लोक निर्माण विभाग द्वारा बर्फ हटाने के लिए 9 JCB लगाई गई है। नागरिक उपमंडल संगड़ाह की सांगना, सताहन, भलाड़, दिउड़ी, गेहल, बयोंग, डसाकना, भवाही, चाढ़ना, शिवपुर, नौहराधार, घंडूरी, दवामानल, भराड़ी, पुन्नरधार व चोकर पंचायतों मे बर्फबारी के चलते मूलभूत सेवाएं प्रभावित हुई थी और अधिकतर मे अब यातायात, विद्युत व पेयजल आपूर्ति बहाल हो चुकी है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में भी शनिवार से हर रोज घंटो विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है और मंगलवार बाद दोपहर से बुधवार सांय साढ़े 7 बजे तक बस अड्डा बाजार मे Transafarmar खराब होने से विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। विद्युत विभाग के SDO अभियंता नंद लाल शर्मा ने बताया कि, बस अड्डा बाजार के 1 ट्रांसफार्मर को मंगलवार को रिप्लेस किया जा चुका था और उसके भी खराब होने पर बुधवार सांय यहां दूसरा ट्रांसफार्मर भेजा जा चुका हैं। संगड़ाह मंडल मे लोक निर्माण विभाग के पास एक भी स्नोकटर न होने के चलते यहां JCB मशीनों से बर्फ जाती है, जिससे न केवल सामान्य से ज्यादा समय लगता है, बल्कि पक्की सड़क उखड़ने की भी संभावना रहती है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, बर्फ से बंद हुई क्षेत्र की 4 मे से 3 सड़कों पर यातायात व्यवस्था बहाल की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल मार्ग पर यातायात बहाल करने अथवा बर्फ हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है तथा देर शाम JCB के साथ कुछ गाड़ियां हरिपुरधार से संगड़ाह पंहुच चुकी है। फिर से बर्फबारी होने के चलते यातायात बहाल करने मे ज्यादा समय लग रहा है।
Comments
Post a Comment